Last Updated:February 18, 2025, 09:56 ISTNoida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दर्दनाक जानकारी सामने आई है. यहां एक शादी के दौरान कुछ लोगों ने जश्न मनाने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. फायरिंग की वजह से जश्न का माहौल मातम में बदल गया. आइए बताते…और पढ़ेंनोएडा में हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत.हाइलाइट्सनोएडा में शादी में हर्ष फायरिंग से बच्चे की मौत.पुलिस ने हैप्पी और दीपांशु की पहचान की.मामले की जांच और सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी.नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दर्दनाक जानकारी सामने आई है. यहां एक शादी के दौरान कुछ लोगों ने जश्न मनाने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. फायरिंग की वजह से जश्न का माहौल मातम में बदल गया. दरअसल, शादी के दौरान चली गोली एक बच्चे का काल बन गई. आइए बताते हैं पूरा मामला…
यह है मामलानोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव में एक शादी हो रही थी. बारात के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग की जा रही थी. नोएडा के भीड़भाड़ वाले इलाके से शादी की बारात निकलते देख रहे एक बच्चे की मौत हो गई. गोली ढाई साल के बच्चे अंश शर्मा को लगी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. घायल बच्चे को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
7 साल के शिवाय के पिता का पैसा बना उसका दुश्मन, मौसी और मामा ने ही रची… ऐसा खुला राज
सीसीटीवी कैमरों की जांचसूचना मिलते ही थाना 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि अगाहपुर गांव में बलबीर सिंह के घर गुरुग्राम से बारात आई थी. बारात के दौरान जश्न के तौर पर गोलीबारी की जा रही थी. इस दौरान चलाई गई एक गोली अंश को लग गई और उसकी मौत हो गई.
हाल ही में हुए थे शिफ्टपुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली है. इनके नाम हैप्पी और दीपांशु हैं. दोनों गुरुग्राम के रहने वाले हैं. फिलहाल फरार हैं. बच्चे के पिता विकास शर्मा ने बताया कि उनका परिवार करीब दो हफ्ते पहले ही दिल्ली के अशोक विहार से नोएडा के अगाहपुर इलाके में रहने आया था. उन्होंने बताया, रविवार रात करीब 8.50 बजे मैं और मेरा परिवार अपने तीसरी मंजिल के घर में थे और अपनी बालकनी से पड़ोस से गुजर रही बारात को देख रहे थे. जब हम जश्न देख रहे थे, तभी दो लोगों ने अचानक हवा में कई गोलियां चलाईं. कुछ ही देर बाद, बेटे के सिर से खून बहने लगा और वह गिर पड़ा. कुछ सेकंड बाद, मुझे एहसास हुआ कि गोली उसे लगी है.
अधिकारियों ने बताया कि पिता की शिकायत पर सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 09:55 ISThomeuttar-pradeshबच्चा बालकनी से देख रहा था बारात, तभी बहने लगा खून, मां-बाप समझते उससे पहले…