नोएडा: महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से छोटू फाउंडेशन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. संस्था ने मलिन बस्तियों में रहने वाली महिलाओं और युवतियों को सेनेटरी पैड्स उपलब्ध कराने के लिए ‘पैड बैंक’ की स्थापना की है. इस योजना के तहत फाउंडेशन हाई राइज सोसाइटी और सेक्टरों से डोनेट किए गए पैड्स इकट्ठा करेगा और इन्हें उन महिलाओं के बीच वितरित करेगा, जो आर्थिक तंगी के कारण पैड्स खरीदने में असमर्थ हैं और इसके कारण किसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है.संस्था के फाउंडर, रिक्की जॉनजन्स ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य गरीब बस्तियों में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित तरीके से मासिक धर्म के दिनों में पैड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है. उन्होंने बताया कि हर साल, देश में लाखों महिलाएं सेनेटरी नेपकिन का उपयोग न करने के कारण गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाती हैं. “हमने इस पहल की शुरुआत नोएडा से की है, और जल्द ही इसे एनसीआर क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी विस्तारित करेंगे. इसके साथ ही भारत के दूसरे राज्यों में इस मुहिम को चलाकर महिलाओ को ये सुविधा निशुल्क प्रोवाइड कराएंगे.दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं को बांटे फ्री में पैडइस पहल में हाईराइज सोसाइटी की जागरूक महिलाओं को भी योगदान करने के लिए आमंत्रित किया गया है, ताकि वे एक पैड दान करके मलिन बस्तियों में रहने वाली महिलाओं की मदद कर सकें. संस्था ने अब तक दो सोसाइटी से दर्जनों महिलाओं से सैकड़ों पैड्स इकट्ठा किए हैं और उन्हें झुग्गी बस्तियों में जाकर जरूरतमंद महिलाओं के बीच वितरित किया है. यह पहल न केवल महिलाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी, बल्कि उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाने में भी सहायक सिद्ध होगी. फाउंडेशन की यह अनूठी पहल महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज को इस दिशा में और अधिक जागरूक करने में मददगार साबित हो सकता है.FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 14:18 IST