नोएडा प्राधिकरण का 9 बैंकों को नोटिस, लाइसेंस फीस न चुकाने पर भेजा नोटिस, रूक सकते हैं वित्तीय लेन-देन

admin

नोएडा प्राधिकरण का 9 बैंकों को नोटिस, लाइसेंस फीस न चुकाने पर भेजा नोटिस, रूक सकते हैं वित्तीय लेन-देन

सुमित राजपूत /नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख बैंकों को अनुज्ञा शुल्क (लाइसेंस फीस) न चुकाने पर कड़ा नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण ने पहले बकाया राशि भुगतान के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस योजना) का अवसर दिया था, लेकिन अब तक किसी भी बैंक ने इस योजना के तहत भुगतान नहीं किया है.

प्राधिकरण ने बैंकों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने तुरंत बकाया शुल्क का भुगतान नहीं किया, तो उनके साथ सभी वित्तीय लेन-देन को रोकने पर मजबूर होना पड़ेगा. इस नोटिस के प्राप्त होने से बैंकों पर दबाव बढ़ गया है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया अनुज्ञा शुल्क का भुगतान करें.

प्रभावित बैंकों का नाम

1- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – सेक्टर-2, नोएडा2- केनरा बैंक – सेक्टर-6, नोएडा3- केनरा बैंक – सेक्टर-18, नोएडा4- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) – फेस-2, नोएडा5- पंजाब नेशनल बैंक – जी-32-35, सेक्टर-20, नोएडा6- पंजाब नेशनल बैंक – बी-21, सेक्टर-18, नोएडा7- बैंक ऑफ बड़ौदा – सेक्टर-18, नोएडा8- यूको बैंक – सेक्टर-3, नोएडा9- इंडियन बैंक – नोएडा

प्राधिकरण की चेतावनीप्राधिकरण द्वारा जारी इस नोटिस के बाद इन बैंकों पर दबाव बढ़ गया है, कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया अनुज्ञा शुल्क (लाइसेंस फीस) का भुगतान करें. अगर बैंकों ने प्राधिकरण की इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया, तो उनके वित्तीय संचालन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

प्राधिकरण की कड़ी चेतावनी का प्रभावप्राधिकरण ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि बकाया राशि का भुगतान तुरंत नहीं किया गया, तो संबंधित बैंकों के साथ नोएडा में सभी वित्तीय लेन-देन बंद कर दिए जाएंगे. इस स्थिति से बैंकिंग सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिससे ग्राहकों और व्यवसायों को भी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 11:18 IST

Source link