Last Updated:April 07, 2025, 23:50 ISTNoida Girl Veg Biryani: नोएडा की छाया शर्मा ने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन उन्हें चिकन बिरयानी मिली. पुलिस ने रेस्तरां कर्मी को हिरासत में लिया और रेस्तरां को सील कर दिया है.छाया शर्मा ने कहा कि उसके यहां जानबूझकर चिकन बिरयानी भेजी गई.हाइलाइट्सछाया शर्मा को स्विगी से चिकन बिरयानी मिली.पुलिस ने रेस्तरां कर्मी को हिरासत में लिया.रेस्तरां को सील कर दिया गया है.नोएडा. ग्रेटर नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसने चार अप्रैल को ‘वेज (शाकाहारी) बिरयानी’ का ऑनलाइन ऑर्डर किया था लेकिन उसे ‘नन वेज (मांसाहारी) बिरियानी’ दे दी गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. युवती छाया शर्मा का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध ‘फूड डिलीवरी ऐप – स्विगी’ से उसने लखनऊ कवाब परांठा रेस्तरां से ‘वेज बिरयानी’ ऑर्डर की थी लेकिन उसे ‘चिकन बिरयानी’ का पैकेट पकड़ा दिया गया.
युवती ने कहा कि उसने जैसे ही बिरयानी खाई तो उसे शक हुआ तथा उसने जब पड़ताल की तो उसे पता चला कि उसके यहां भेजे गई ‘बिरियानी’ ‘वेज’ नहीं है बल्कि वह ‘चिकन बिरयानी’ है. छाया ने कहा कि वह शुद्ध शाकाहारी है और उसने गलती से एक-दो कौर खा लिया, ऐसे में उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. युवती ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है.
ग्रेटर नोएडा की छाया शर्मा ने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की, लेकिन घर पर आई चिकन बिरयानी।
छाया कहती हैं– उन दिनों नवरात्र चल रहे थे। मैं प्योर वेजेटेरियन हूं। मैंने गलती से एक–दो बाइट खा भी ली। pic.twitter.com/tePjKQar0s
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 7, 2025