रिपोर्ट- सुमित राजपूत
नोएडा: बीते 2 साल पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा सेक्टर 93ए स्थित हुए ट्विन टावर ध्वस्तीकरण का मामला पूरा देश को याद है. जब कोई उस रास्ते से गुजरता है तो एक बार वो ट्विन टॉवर याद आ ही जाता है. सेक्टर 45 में एक दूसरा ट्विन टॉवर बनाए जाने की तैयारी है. प्राधिकरण के अनुसार ये प्रोजेक्ट करीब 4.76 एकड़ में तैयार होगा और इसमें 3बीएचके और 4बीएचके फ्लैट विदेशों की तर्ज पर बनाए जाएंगे. कंपनी बायर्स को सुपर लक्जरी लाइफस्टाइल वाले आलीशान फ्लैट बनाकर देगी. कंपनी पूरी तरह इस प्रेजेक्ट में पारदर्शिता रखने की बात कह रही है ताकि किसी बायर्स को कोई परेशानी न हो.
कंपनी ये सभी सुविधाएं कराएगी उपलब्धआपको बता दें कि एक्सपीरियन डेवलपर्स पूर्ण रूप से एफडीआई वित्तपोषित और सिंगापुर की एक्सपीरियन होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की सहायक कंपनी है. नोएडा के सेक्टर 45 में एक्सपीरियन डेवलपर्स पहला प्रोजेक्ट लाने के साथ नोएडा के रियल एस्टेट में अपने कदम रख रही है. कंपनी नोएडा में लग्जरी लाइफ स्टाइल को बरकरार रखते हुए ग्रीन बिल्डिंग के लिए GRIHA प्री-सर्टिफाइड है. दिल्ली एनसीआर का यह पहला प्रोजेक्ट होगा जिसमें हर अपार्टमेंट के लिए ईवी चार्जिंग पाइंट, किक बॉक्सिंग, पिक्कल बॉल कोर्ट, एक्टिव पेट पार्क सहित कई खास सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.
3बीएचके और 4बीएचके होगें आलीशान फ्लैटइस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाली कंपनी का मकसद 2,000 करोड़ रुपये और इंवेस्ट करके 30 लाख स्क्वेयर फीट की लग्जरी प्रॉपर्टी तैयार करना है. कंपनी के सीईओ बीके मलगई को उम्मीद है कि सेक्टर 88A में इसी साल काम शुरू हो जाएगा और इससे 3,700 करोड़ का राजस्व हासिल होगा. वहीं सेक्टर 45 में एक ट्विन टॉवर बनाने का जिम्मा उनकी कंपनी को मिलने जा रहा है जिस पर जल्द ही रास्ता साफ हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट में विदेशी तर्ज पर लक्जरी लाइफस्टाइल के साथ आलीशान 3बीएचके और 4बीएचके फ्लैट बनाकर देंगे. कंपनी का मकसद प्रोजेक्ट में पूरी तरह पारदर्शिता होगी ताकि किसी बायर्स को कोई परेशानी न आए.
नोएडा में गिरे थे ट्विन टावर, अब गुरुग्राम में तैयारीआपको पता होगा कि बीते 28 अगस्त 2022 को नोएडा सेक्टर 93ए स्थित सुपरटेक का ट्विन टॉवर को ध्वस्तीकरण किया गया था. मात्र 8- 10 सेकंड में इन गगनचुंबी टावर को ध्वस्त कर दिया गया था. इस वर्ष जून में गुरुग्राम में चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के असुरक्षित पांच टावरों को तोड़ने के लिए प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. प्रशासन ने सात विभागों की टीमें बना दी थी. जब एक फ्लैट गिरने के बाद मौत हुई तो आईआईटी ने कई टॉवर को असुरक्षित घोषित करने की अपील की थी.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 21:02 IST