नोएडा में उद्घाटन से पहले ही लोगों ने खोल दिया परथला ब्रिज, Video वायरल

admin

नोएडा में उद्घाटन से पहले ही लोगों ने खोल दिया परथला ब्रिज, Video वायरल



आदित्य कुमार/नोएडा. कहते हैं इंतजार की भी एक हद होती है, फिर इंतजार की सीमा को लोग तोड़ने लगते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली एनसीआर के दूसरा सिग्नेचर ब्रिज यानी नोएडा के परथला ब्रिज पर. सोमवार को आम लोगों ने खुद ही इसे खोल दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. लोगों ने वीडियो के साथ लिखा कि लोग कब तक इंतजार करें?बता दें कि करीब ढाई साल से यह पुल बन रहा है, लेकिन पूरा बनकर तैयार अब तक नहीं हुआ है. 31 मई तक इस ब्रिज को बनाकर आम लोगों के लिए खोल देना था, लेकिन इसमें भी देरी हो गई. अब बताया जा रहा है कि 13 जून तक इसे खोल दिया जाएगा. ट्रैफिक से परेशान होकर लोगों ने सोमवार को परथला ब्रिज को खुद ही खोल दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी डाल दिया. हालांकि जैसे ही ट्रैफिक पुलिस और नोएडा अथॉरिटी को मामले की जानकारी पुल को फिर से बंद कर दिया गया.ट्रैफिक पुलिस, ऑथोरिटी सकते मेंडीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव बताते हैं कि पुल पर बैरिकेडिंग और वाहनों को रोकने के लिए दोनों तरफ सड़क को जाम किया गया है. सोमवार को परथला पर ट्रैफिक जाम था, जिस कारण लोगों ने खुद ही रास्ता बनाकर पूल का इस्तेमाल कर लिया. डीसीपी के अनुसार, सोमवार को दोपहर में सूचना मिली थी कि लोगों ने पुल पर रास्ता बना दिया है. उसके बाद मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंच गई थी और दोबारा रास्ते को बंद कर दिया गया.इस पुल से यहां-यहां जा सकेंगेबता दें कि नोएडा के परथला गांव में बनने वाले परथला सेतु पर काम 20 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था. 6 लेन में बनने वाले इस पुल की लंबाई 697 मीटर है. 80.54 लाख की लागत से बने इस पुल पर रोज डेढ़ से दो लाख लोग यात्रा करेंगे. यहां से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद गुरुग्राम जाने में आसानी होगी..FIRST PUBLISHED : June 12, 2023, 18:47 IST



Source link