नोएडा में महिला ने इस अनोखे ढंग से मनाया महाशिवरात्रि, हजारों बच्चों को बांटा दूध

admin

3 घंटे में कोलकाता से चेन्नई, किराया बस 600! IIT के साथ मिलकर बन रही नायाब कार

Last Updated:February 25, 2025, 23:48 ISTNoida news in hindi today: देश-दुनिया में तमाम ऐसे लोग हैं जो आदर्श मानी जाने वाली बातों को व्यवहार में करने की कोशिश करते हैं. उन्हीं में से एक हैं डॉक्टर गीतांजलि चोपड़ा…X

महाशिवरात्रि: अनोखे ढंग से मनाया त्यौहार, महाशिवरात्रि पर इस महिला ने गरीब और मलनोएडा: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां भक्त मंदिरों में शिव की आराधना में लीन रहते हैं वहीं नोएडा की डॉ. गीतांजलि चोपड़ा और उनकी टीम ने इस त्यौहार को अनोखे ढंग से मनाने का फैसला किया है. डॉ. चोपड़ा “विशेज एंड ब्लेसिंग्स” संस्था की फाउंडर हैं. वह बीते पांच वर्षों से लगातार गरीब और जरूरतमंद बच्चों को महाशिवरात्रि पर दूध बांटती हैं. इसकी शुरुआत इन्होंने मात्र 100 बोतल से की थी और इस बार उन्होंने छह राज्यों में 2,000 से ज्यादा गरीब बच्चों को दूध की बोतल बांटने का निर्णय लिया है जिससे इस महापर्व को अनोखे अंदाज में मनाया जा सके.

महाशिवरात्रि पर बच्चे दूध पीकर मनाएगें त्योहारलोकल 18 से बात करते हुए डॉ. गीतांजलि चोपड़ा ने कहा, “महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में एक पवित्र त्यौहार है और इसकी मान्यता हम सभी के लिए बेहद खास है. इस दिन उपवास रखने और दूध चढ़ाने की परंपरा है, लेकिन हमने इस परंपरा को जरूरतमंदों की सेवा से जोड़ने का निर्णय लिया है. संस्था का मकसद है हर जरूरतमंद बच्चे को दूध मिले, जिससे वे भी इस पवित्र पर्व का लुफ्त उठा सकें.”

छह राज्यों में होगी ये ड्राइवडॉ. गीतांजलि चोपड़ा ने बताया कि इस अनोखी पहल के तहत संस्था उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में जरूरतमंद बच्चों तक दूध पहुंचाने का काम कर रही है. डॉ. चोपड़ा के अनुसार, इस अभियान की शुरुआत सिर्फ 100 बच्चों से हुई थी, लेकिन अब यह बढ़कर 2,000 बच्चों तक इस बार पहुंचेगा. उनकी टीम महाशिवरात्रि से एक दिन पहले ही मलिन बस्तियों में जाकर दूध वितरित करना शुरू कर देती है.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 23:48 ISThomeuttar-pradeshनोएडा में महिला ने अनोखे ढंग से मनाया महाशिवरात्रि, हजारों बच्चों को बांटा दूध

Source link