नोएडा में कई होटल और गेस्ट हाउस हो सकते हैं सील, गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने शुरू किया ये अभियान

admin

नोएडा में कई होटल और गेस्ट हाउस हो सकते हैं सील, गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने शुरू किया ये अभियान

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में अगर आप भी किसी शादी या पार्टी के लिए होटल या गेस्ट हाऊस बुक करने जा रहें है तो पहले ये खबर पढ़ लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आपका कार्यक्रम हो उस दिन पता चले कि होटल सील हो चुका है. दअरसल, गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित होटलों, गेस्ट हाउस और बैंक्वेट हॉल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान शुरू किया है. इस कार्रवाई का नेतृत्व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे कर रहे हैं. अभियान का उद्देश्य बिना पंजीकरण संचालित होटलों और गेस्ट हाउस को चिन्हित कर उनको सील करना है.

अवैध संचालन पर लगेगी रोकजिले में ऐसे कई होटल और गेस्ट हाउस हैं जो बिना वैध लाइसेंस और पंजीकरण के चल रहे हैं. इनमें से कई संस्थान करों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जबकि कुछ सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं. प्रशासन ने ऐसे सभी प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर लिया है और अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

एसडीएम के अनुसार, नगर मजिस्ट्रेट और अन्य संबंधित अधिकारी इन होटलों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान जिन प्रतिष्ठानों में अनियमितताएं पाई जाएंगी, उन्हें तुरंत सील कर दिया जाएगा. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना पंजीकरण संचालन करने वाले होटलों और गेस्ट हाउस मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन की लोगों से अपीलअपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास संचालित किसी भी अवैध होटल, गेस्ट हाउस या बैंक्वेट हॉल जिसमें अवैध तरह से कोई गतिविधि चलती हुए देखें तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें. उन्होंने कहा, “हम सभी की जिम्मेदारी है कि शहर को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में अपना योगदान दें. अवैध गतिविधियों की जानकारी देकर आप इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं.”

अवैध गतिविधियों पर कड़ा रुखअधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिना पंजीकरण संचालित होटलों और गेस्ट हाउस के प्रबंधकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम न केवल कानून का पालन कराने के लिए उठाया गया है, बल्कि जिले में स्वच्छ और सुरक्षित व्यावसायिक माहौल भी बनाएगा.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 18:28 IST

Source link