विजय कुमार/नोएडा. जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कथावाचन कर रहे हैं. ये कार्यक्रम 16 जुलाई तक चलने वाला है. ऐसे में लाखों लोगों के आने की संभावना है. उन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था वहीं पंडाल के ही अन्नपूर्णा रसोई में की गई है.शिफ्ट में बनती है कचौड़ियां.
अन्नपूर्णा रसोई में लगभग 800 लोग काम करते हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. अजित सिकंदराबाद के रहने वाले हैं. वो बताते हैं कि हम 9 जुलाई से ही बाबा की सेवा कर रहे हैं. हमारे साथ लगभग 800 लोग होंगे जिसमें 100 महिलाएं भी हैं.हम सब सुबह 7 बजे से देर रात तक लोग जबतक खाते रहते हैं तब तक खाना बनाते रहते हैं. यहां पर पूरी सब्जी और मिठाई की व्यवस्था है. यहीं बगल बैठने की भी व्यवस्था की गई है.
सातों दिन चलेगी अन्नपूर्णा रसोई
माधुर्य हाथरस की रहने वाली है वो पूड़ियां बनाने वहां से आठ जुलाई को आई थी. माधुरी बताती है कि बस बाबा की सेवा के लिए आए हैं. यहां रात तक लगभग एक लाख लोगों के खाना खाते हैं. आज रात तक खाने वालों की संख्या भी बढ़ेगी क्योंकि बुधवार को दिव्य दरबार लगेगा इसलिए लोग आने लगे हैं, सब लोग खाना खाएंगे और यही सो जाते हैं.
पूरी रात चलता है भंडारा
भंडारा खाने आए सुनील कुमार का कहना है कि भंडारा पूरी रात चलता है भंडारा के लिए जो भी यहां पर आता है उसको भंडारा उसी समय उसको उपलब्ध कराया जाता है. आज मैंने भी भंडारा खाया मुझको बहुत ही अच्छा पूरी सब्जी और दूरदराज से आए हुए जो भी भक्तगण यहां पर भंडारे किसी भी समय आकर अन्नपूर्णा भंडारा स्थल के अंदर आकर प्रसाद के रूप मैं खा सकते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 21:43 IST
Source link