नोएडा में चिकित्सकों की लापरवाही, हॉस्पिटल के बाहर मरीज की तड़पकर मौत

admin

नोएडा में चिकित्सकों की लापरवाही, हॉस्पिटल के बाहर मरीज की तड़पकर मौत



हाइलाइट्सप्रकाश को यूरीन नहीं आ रहा था, पेट में दर्द था और बुखार आ रहा था.दिनभर सीएमओ अपने नए ऑफिस को शिफ्ट करने में व्यस्त थे.नोएडा. नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां इलाज के लिए जिला अस्पताल आए अलिपुर (बदरपुर) दिल्ली निवासी प्रकाश की मौत हो गई. मौत से पहले प्रकाश कई घंटे तक अस्पताल के बाहर जमीन पर तड़पता रहा. उसके परिजन एंबुलेंस के लिए कहते रहे और फिर हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई.
प्रकाश के तीन बच्चे हैं. पत्नी का कहना है कि अब बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा? फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजा. सीएमओं सुनील शर्मा घटना से अंजान थे. आलाधिकारियों की फटकार के बाद सीएमओ की नींद टूटी. दरअसल दिनभर सीएमओ अपने नए ऑफिस को शिफ्ट करने में व्यस्त थे.
पेट में दर्द और तेज बुखारप्रकाश सुबह पांच बजे अपनी पत्नी सरिता के साथ जिला अस्पताल पहुंचा था. पत्नी ने बताया कि प्रकाश को यूरीन नहीं आ रहा था, पेट में दर्द था और बुखार आ रहा था. इमरजेंसी में काफी मशक्त के बाद यूरीन की नली लगाई गई. जिसके बाद पंजीयन कराकर ओपीडी में दिखाने गए. पत्नी ने आरोप लगाया कि वे कमरा नंबर पांच में प्रकाश को लेकर गए. वहां डॉक्टर ने इलाज के लिए इनकार कर दिया. इसके बाद वे कमरा नंबर छह में गए. वहां डाक्टर ने उनको दवा लिखी और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया.
नहीं मिली एंबुलेंसकरीब दो घंटे तक वे एंबुलेंस का इंतजार करते रहे. प्रकाश की हालत खराब होती चली गई. इसके बाद प्रकाश अस्पताल के बाहर ही जमीन पर लेट गया. परिजनों को स्ट्रेचर तक नहीं मिली. हालत बिगड़ने पर पत्नी दोबारा से इमरजेंसी विभाग में गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. प्रकाश की मौत के बाद से ही परिजनों का रो.रो कर बुरा हाल है. पति की मौत से आहत पत्नी कई बार इस दौरान बेहोश हो गई. प्रकाश ओला में गाड़ी चलाता था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 22:08 IST



Source link