नोएडा में 20 से 30 फीसद तक महंगी हो गई जमीन, आसान नहीं होगा घर-दुकान खरीदना

admin

इस हफ्ते अथॉरिटी में पेश हो सकता है न्यू नोएडा का मास्टर प्लान



नोएडा. कई साल से जमीन के रेट (Land Rate) न बढ़ाने वाली नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने अब जमीन 20 से 30 फीसद तक महंगी कर दी है. गुरुवार को बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है. जमीन के नए रेट लागू कर दिए गए हैं. अब नोएडा में मकान (House), दूकान और फैक्ट्री के लिए जमीन खरीदना आसान नहीं होगा. इतना ही नहीं अगर आप एजुकेशनल (Educational) या फिर किसी दूसरे तरह का संस्थान खोलना चाहते हैं तो उसके लिए भी महंगी जमीन खरीदनी होगी. रेजिडेंशियल प्लॉट (Residential Plot) और फ्लैट के रेट में 20 फीसद की बढ़ोतरी की गई है.
जानिए नोएडा में अब कहां कितने हो गए जमीन के रेट
नोएडा के सभी सेक्टर को अलग-अलग कैटेगिरी में बांटा गया है. जैसे ए कैटेगिरी है तो ए प्लस भी है और ई-डी कैटेगिरी भी हैं. वहीं इंडस्ट्रियल एरिया को फेज-1 और फेज-2 की तरह से बांटा गया है. गुरुवार को अथॉरिटी में हुई बोर्ड बैठक के दौरान नोएडा में ई-कैटेगिरी के रेजिडेंशियल प्लॉट की रेट 41250 रुपये प्रति वर्गमीटर होगी.
वहीं ए से डी कैटेगिरी के प्लॉट 20 फीसद तक महंगे किए गए हैं. जबकि ए प्लस कैटेगिरी के पॉश सेक्टर कहे जाने वाले इलाके में जमीन के 1.75 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर ही हैं. इसमे किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन ए कैटेगिरी के सेक्टर में जमीन महंगी हो गई है. इंस्टीट्यूशनल कैटेगिरी के प्लॉट में भी 20 फीसद की बढ़ोतरी की गई है.
नोएडा में दिसम्बर से देना होगा पानी का बिल, जानें प्लान
यह हैं रेजिडेंशियल प्लॉट के प्रति वर्गमीटर के नए रेट
कैटेगिरी                       पुराना रेट                  नया रेट
ए प्लस                        1,75,000                     1,75,000
ए                                92950                         1,11,540
बी                               64790                         77,748
सी                              47180                          56,616
डी                             39440                           47,328
ई                               36200                            41,250
ग्रुप हाउसिंग प्लॉट भी हुए महंगे, जानें नए रेट
ग्रुप हाउसिंग में सभी कैटेगिरी के प्लाट के रेट बढ़ाए गए हैं. जैसे ए कैटेगिरी का रेट 135,750 रुपये प्रति वर्गमीटर था. इसी तरह से बी कैटेगिरी का 90510, सी कैटेगिरी का 81460, डी कैटेगिरी का 72410 और ई कैटेगिरी का रेट 51290 रुपये प्रति वर्गमीटर था. लेकिन अब इनके रेट में 20 फीसद तक की बढ़ोतरी कर दी गई है.

इंडस्ट्रियल कैटेगिरी के प्लॉट भी हुए महंगे
इंडस्ट्रियल कैटेगिरी के फेज-1 और 3 में प्लॉट अब 20 फीसद तक महंगे हो गए हैं. बोर्ड बैठक से पहले फेज-1 में जमीन का रेट 27100 रुपये प्रति वर्गमीटर से लेकर 35210 रुपए प्रति वर्गमीटर तक था. वहीं फेज-3 में जमीन का रेट 20800 रुपये प्रति वर्गमीटर से लेकर 22600 रुपये प्रति वर्गमीटर तक था. लेकिन अब इनके रेट में 20 फीसद तक की बढ़ोतरी की गई है. जबकि फेज-2 में जमीन के रेट 9680 रुपए प्रति वर्गमीटर से लेकर 11670 रुपए प्रति वर्गमीटर थे, लेकिन अब यहां जमीन के रेट में 30 फीसद तक की बढ़ोतरी की गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Industrial plot plan noida, Land Purchase Case, Noida AuthorityFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 07:26 IST



Source link