नोएडा को दिसम्बर तक मिल जाएंगे 140 करोड़ की लागत के 3 और अंडरपास, जानिए कहां बन रहे हैं

admin

नोएडा को दिसम्बर तक मिल जाएंगे 140 करोड़ की लागत के 3 और अंडरपास, जानिए कहां बन रहे हैं



नोएडा. ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की परेशानी नोएडा वालों के लिए अब एक ख्वाब बनने जा रही है. सेक्टर-71 अंडरपास (Sector-71 Underpass) खुलने के बाद अब दिसम्बर तक 3 और अंडरपास के शुरू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे सिर्फ नोएडा ही नहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) को फायदा मिलेगा. 140 करोड़ की लागत से बन रहे तीनों अंडरपास का काम 75 से 80 फीसद तक पूरा हो चुका है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) पहली बार पुशिंग तकनीक से अंडरपास तैयार करा रही है. अंडरपास बनने से आसपास के सेक्टर, गांव और मेट्रो ट्रेन (Metro Train) के यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा.
सेक्टर-142 में 60 मीटर लम्बा बन रहा है अंडरपास
जानकारों के मुताबिक सेक्टर-142 में एडवंट इमारत के पास का अंडरपास का काम सबसे पहले शुरू हुआ था. यहां अंडरपास की लागत करीब 47 करोड़ रुपये आ रही है. यह चार लेन का होगा. इसकी लंबाई करीब 60 मीटर होगी. इसके दोनों ओर अप्रोच रोड भी होगी, जो करीब 300 मीटर की होगी. यह सेक्टर-142 को सेक्टर-168 से जोड़ने का काम करेगा. इसका फायदा पास में ही बने मेट्रो लाइन मेट्रो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भी मिलेगा.
कोंडली बांगर के पास 45 करोड़ से बन रहा है अंडरपास
दूसरा अंडरपास कोंडली बांगर के पास बन रहा है. इस अंडरपास की लागत करीब 45 करोड़ होगी. अंडरपास चार लेन का होगा. इससे सेक्टर-148 के लोगों को फायदा मिलेगा. साथ ही आसपास के गांव और मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले भी इसका फायदा उठा सकेंगे.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से कालिंदी कुंज तक अब बिना रुके भरें फर्राटा, जानिए कैसे
अभी तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए या तो 4 से 5 किमी लम्बा चक्कर लगाना होता था या फिर जो अंडरपास पहले से बने हैं उसी से होकर गुजरना पड़ता था. लेकिन वहां ज्यादातर जाम के हालात बने रहते थे.
नोएडा में झट्टा के पास बन रहा है तीसरा अंडरपास
झट्टा गांव के पास के अंडरपास की लागत करीब 46 करोड़ होगी. यह भी चार लेन का होगा. यह एक ओर से सेक्टर-146 और दूसरी ओर से सेक्टर-159 से जुड़ा होगा. इसके आसपास के सेक्टर-156 से 162 तक के लोग लाभांवित होंगे. यही नहीं, झट्टा, नलगढ़ा, कामबख्शपुर, बादौली, डेरी पंडित, डेरी गुर्जर, मोमनाथल, गढ़ी समस्तीपुर आदि गांवों के लोगों को भी फायदा मिलेगा.

नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेक्टर-145 का भी लाभ मिलेगा. जीरो माइल से इसकी दूरी 16.1 किलोमीटर होगी. खास बात यह है कि तीनों ही अंडरपास का काम 75 से 80 फीसद तक पूरा हो चुका है. बाकी का काम दिसम्बर तक पूरा होने की उम्मीद है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link