नोएडा. अगर आप कार (Car) चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. नोएडा की सड़कों पर तय लिमिट से ओवर स्पीड वाहन चलाने पर आपकी जेब हल्की हो सकती है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Trffic Police) आपके वाहन की स्पीड की जांच करेगी. अगर आप ओवर स्पीड वाहन चला रहे हैं तो चालान आपके घर पहुंच जाएगा. इसके लिए नोएडा (Noida) में कई जगह स्पीड रडार लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं वाहनों पर नजर रखने के लिए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत सीसीटीवी (CCTV) समेत चार तरह के कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. लेकिन फिलहाल स्पीड रडार (Speed Radar) की तैनाती वहां की जाएगी जहां कैमरे नहीं लगे होंगे.
वाहन ओवर स्पीड चलाने पर देना होगा 2 हजार का जुर्माना
नोएडा के एसपी ट्रैफिक गणेश पी साहा के मुताबिक स्पीड रडार को सड़क पर रख दिया जाता है. जगह के हिसाब मशीन में स्पीड लिमिट सेट कर दी जाती है. क्योंकि ऐसा भी होता है कि शहर में कई सड़क पर स्पीड लिमिट अलग-अलग होती है. जैसे नोएडा में सेक्टर-18 और 60 को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 60 किमी प्रति घंटा है तो भारी वाहनों के लिए 40 की स्पीड. इसी तरह से यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100 है. मौसम के हिसाब से भी स्पीड लिमिट में बदलाव होता रहता है. अगर कोई वाहन स्पीड लिमिट को तोड़ेगा तो स्पीड रडार की मदद से 2 हजार रुपये का चालान वाहन चालक के घर पहुंच जाएगा.
यह हैं वो तीन खास तरह के कैमरे
RLVD कैमरा
रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा उन लोगों पर निगाह रखता है जो रेड लाइट जंप करते हैं. यह कैमरा ऐसे लोगों की इमेज कैप्चर करके वाहन के नंबर के आधार पर खुद ही चालान काट देता है.
Yamuna Expressway के किनारे अब एक नहीं दो ट्रामा सेंटर की मिलेगी सुविधा, जानें प्लान
ANPR कैमरा
यह नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा होता है. नोएडा अथॉरिटी के अफसरों के मुताबिक शहर के करीब 693 पाइंट पर यह कैमरे लगाए जाएंगे. इस कैमरे की खासियत यह है कि यह खुद से वाहनों की नंबर प्लेट पढ़कर चालान काट देता है. इतना ही नहीं कमांड कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी भी इस कैमरे की मदद से सड़क पर नज़र रख सकते हैं और रूल तोड़ने वाले का चालान काट सकते हैं.
Surveillance कैमरा
सर्विलांस कैमरा खासतौर पर पुलिस की मदद के लिए लगाया जाएगा. शहर के करीब 354 पाइंट पर लगा यह कैमरा वाहनों पर चलने वाले लोगों के चेहरों पर फोकस करेगा. यह कैमरा बेहद नजदीक से इंसान के चेहरे को फोसक करता है. इस कैमरे से पुलिस बदमाशों को आसानी से पहचान और पकड़ सकेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CCTV, Noida Police, Traffic fines, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 10:05 IST
Source link