विजय कुमार/नोएडा. नोएडा के सेक्टर 134 में स्थित जेपी विश टाउन सोसायटी में बिल्डर कंपनियों की ओर से बुने घरों की गुणवत्ता से जुड़ी समस्याओं की वजह से लोग परेशान हैं. सोसायटी के कंस्ट्रक्शन क्वालिटी का स्तर इतना नीचा है कि बिना वारंटी के घर में बीते हुए कुछ ही सालों में समस्याएं उत्पन्न हो जा रही हैं, और इसके परिणामस्वरूप लोगों की निराशा बढ़ रही है. बिल्डर प्रबंधन से तमाम बार शिकायत दर्ज करने के बावजूद, लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, जिसके कारण वे निराश हैं.
सोसायटी में बसे वरुण शर्मा और अन्य निवासी बता रहे हैं कि सोसायटी की बेसमेंट में बारिश के बिना ही पानी जमा रहता है, जिसके कारण लोगों को अपनी गाड़ी खड़ी करने में मुश्किलें आती हैं. इस समस्या के चलते सोसायटी की नींव भी कमजोर हो रही है, लेकिन बिल्डर प्रबंधन से कोई भी समाधान नहीं मिल रहा है. लोगों ने तमाम बार इस समस्या की शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है जिससे उनकी समस्या दूर हो सके.
आए दिन लिफ्ट रहती है खराबकविता के अनुसार, कुछ दिन पहले एक नवजात बच्चा अपनी मां के साथ एक लिफ्ट में फंस गया, जिसके बाद उसे बाहर निकलने के लिए कई घंटे का समय लगा. इस घटना के बाद उन्होंने देखा कि ऐसी घटनाएं कई बार हो रही हैं, लेकिन बिल्डर द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है और लिफ्ट की मेंटेनेंस भी समय-समय पर नहीं की जा रही है. इसके परिणामस्वरूप, लोग बार-बार लिफ्ट से घबराते हैं, चाहे वे ऊपर जाने की कोशिश कर रहे हों या नीचे उतरने की.
बिल्डर ने पूरे नहीं किए तमाम वादेनोएडा के कई सेक्टरों में फैली जेपी विश टाउन सोसायटी के बिल्डर की ओर से दिए गए वादों के खिलाफ लोगों की शिकायतें हैं. इन लोगों का कहना है कि बिल्डर ने तमाम तरह के वादों के बावजूद यहां पर मूलभूत सुविधाएं जैसे क्लब हाउस और स्विमिंग पूल नहीं बनाई हैं, और बिजली और पानी की समस्याओं का समाधान भी नहीं किया है. इन शिकायतों के बावजूद, बिल्डर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
.Tags: Latest hindi news, Local18, Noida news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 21:23 IST
Source link