विजय कुमार/नोएडा. वैसे तो महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकल रही है. अब महिलाएं गाड़ी की स्टेयरिंग के साथ महिला सशक्तिकरण का परिचय दे रही है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा में चार पहिया वाहन चलाने का क्रेज महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़े बताते हैं महिलाएं ड्राइविंग सीखने और लाइसेंस के लिए होने वाले टेस्ट पास करने में भी पुरुषों से आगे निकल रही है.
नोएडा के परिवहन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में वर्ष 2022 में करीब 7300 महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए थे. वहीं इस साल जुलाई तक यह आंकड़ा 6200 के आसपास पहुंच चुका है. परिवहन विभाग आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल यह आंकड़ा दोगुना हो सकता है.
महिलाएं पुरुषों से अच्छी ड्राइवर
परिवहन विभाग के एआरटीओ सियाराम राम वर्मा ने बताया कि महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में काफी आगे हैं. उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं मोटर ट्रेनिंग स्कूल में पहले की तुलना में महिलाएं ज्यादा गाड़ी सीख रही है. सियाराम वर्मा का कहना है कि वाहन चलाने के नियमों का महिलाएं ज्यादा पालन करती हैं. पिछले 4 सालों में करीब 25,000 महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं और महिलाएं पुरुषों से ज्यादा ट्रैफिक नियम का पालन करती हैं.
ट्रैफिक नियम अपनाएं, सुरक्षित घर जाएं
अग्रवाल परिवहन विभाग के ऑफिस पहुंची प्रीति अग्रवाल कहती है कि वह खुद एक महिला है उनके दो बच्चे हैं और वह यही सोच के वाहन को चलाती हैं दुर्घटना होने पर कितने बड़ी क्षति पहुंचती है. वह सभी महिलाओं से आग्रह भी करती हैं कि वाहन चलाते समय चाहे वह दोपहिया हो या चार पहिया नियमों का पालन करें. सीट बेल्ट जरूर लगाएं, इससे आप अपने परिवार और दूसरे परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं. न सिर्फ स्वयं यातायात नियमों का पालन करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
.Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 21:42 IST
Source link