नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, जल्द जेल से आएगा बाहर

admin

नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, जल्द जेल से आएगा बाहर



प्रयागराज. नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत मिल गई है. इससे पहले 3 मामलों में उसे निचली अदालत से बेल मिल चुकी है. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब श्रीकांत त्यागी जल्द ही जेल से बाहर निकल सकेगा. श्रीकांत त्यागी एफआईआर दर्ज होने के बाद बीते 9 अगस्त से जेल में बंद है.
नोएडा में महिला से बदसलूकी करने का यह मामला 5 अगस्त का है. श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद श्रीकांत त्यागी फरार हो गया था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले 23 सितम्बर को श्रीकांत त्यागी को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने जमानत नहीं दी. हाईकोर्ट ने सरकारी वकील से 3 हफ्ते में काउंटर एफीडेविट मांगा और इसके चलते उसकी जमानत याचिक पर फैसला नहीं हो सका. कोर्ट ने 17 अक्टूबर को जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए हलफनामा पेश करने का आदेश दिया था.
क्या है पूरा मामला
दअसल, नोएडा के फेज-दो थाना क्षेत्र के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी निवासी गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी का पांच अगस्त को कुछ पौधे लगाने को लेकर महिला से विवाद हो गया था. महिला ने पौधे लगाकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया तो श्रीकांत ने उस महिला से अभद्रता करते हुए गालियां देकर धमका दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी नेता के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाद में मामला बढ़ने पर 10 लोगों पर एफआरआई दर्ज हुई. वहीं श्रीकांत समेत पर 3 लोगों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad high court, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 21:12 IST



Source link