नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्लॉट को लेकर मारामारी, हजारों लोगों की लगी लाइन, ऑथोरिटी की बल्ले-बल्ले!-Noida International Airport showed strong effect, the plot scheme launched by the authority became a hit, thousands of people lined up for 945 plots.

admin

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्लॉट को लेकर मारामारी, हजारों लोगों की लगी लाइन, ऑथोरिटी की बल्ले-बल्ले!-Noida International Airport showed strong effect, the plot scheme launched by the authority became a hit, thousands of people lined up for 945 plots.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का असर अब दिखना शुरू हो गया है. अब लोगों का सपना है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास उनका एक घर हो. जहां से वो उड़ान भरते समय अपनी बालकनी से हवाई जहाज देख सके, आपको बता दें इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए यमुना प्राधिकरण की तरफ से 945 प्लॉट के लिए एक स्कीम लॉन्च की गई थी.

इस स्कीम में भाग लेने के लिए 6000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन कर दिया है. और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. इतना ही नहीं कई लोगों ने तो अपनी पूरी जमा राशि भी जमा कर दी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस योजना के तहत लोग अपनी लोकप्रियता ज्यादा दिख रहे हैं.

इस स्कीम में दिया गया साढ़े 17% आरक्षणयमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से एक प्लॉट की नई स्कीम लॉन्च की गई जिसमें 945 प्लॉट है. इसमें सबसे खास बात यह है कि किसानों को साढ़े 17 परसेंट आरक्षण दिया गया. यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से इस योजना की शुरुआत कर दी गई. इसके बाद से बड़ी संख्या में प्लॉट और आवासीय इकाइयां इसमें शामिल किया गया. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक कर्ताओं को शुरुआती दौर में 10% पैसा जमा करना होता है. इस योजना के लोकप्रियता बढ़ता देख प्राधिकरण की तरफ से और भी योजनाओं को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई.

और भी स्कीमयमुना विकास प्राधिकरण आने वाले कुछ समय में नए सेक्टरों और मास्टर प्लान के तहत अनेक प्लॉट और आवासीय इकाइयों को इसमें शामिल कर सकता है. इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण की तरफ से कई बड़ी आवासीय योजनाएं लाने की योजना बनाई जा रही हैं.

करोड़ों रुपये का लक्ष्यअगर इस साल की बात करें तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ़ से करोड़ों रुपए का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें ग्रूप हाउसिंग और अन्य पड़ी बड़ी-बड़ी आवासीय योजनाएं शामिल की जाएगी. इससे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का विकास बढ़ेगा और सुविधा भी पहले से बेहतर हो जाएंगी.
Tags: Greater Noida Authority, Local18, Noida AuthorityFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 14:23 IST

Source link