धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: अगर आप भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाना चाहते हैं या फिर उस एरिया में कोई बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से चार खास परियोजनाएं लॉन्च कर दी गई हैं. इन योजनाओं के तहत आप एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने, इंडस्ट्री लगाने, कॉरपोरेट ऑफिस और मैरिज हॉल बनाने का सपना साकार कर सकते हैं.
इन परियोजनाओं पर लगी मोहरयमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने लोकल 18 से बताया कि यमुना प्राधिकरण की तरफ से चार स्कीम एक साथ लॉन्च की गई हैं. इनमें आवासीय योजनाएं भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पास की ही चारों स्कीम लॉन्च की गई हैं.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि कॉरपोरेट ऑफिस बनाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से 45 प्लॉट की स्कीम लॉन्च की गई है. इस स्कीम के तहत सभी प्लॉट एक हजार वर्ग मीटर के हैं. 6 सितंबर को इसमें शामिल होने वाले लोगों की बिड खोली जाएगी. इसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले के नाम प्लॉट का आवंटन कर दिया जाएगा. यह सभी प्लॉट सेक्टर 22 में निकाले गए हैं.
उन्होंने बताया कि सेक्टर 18, 20 और 21 में हजार लोगों को प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं. इन सेक्टर में रहने वाले लोगों के लिए विवाह, सगाई, जन्मदिन समेत अन्य समारोह करने के लिए सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में मैरिज हॉल बनाने के लिए तीन प्लाट की स्कीम भी लॉन्च की गई हैं.
मैरिज हॉल बनाने की स्कीम 20 अगस्त तक खुली रहेगी. इस प्लॉट की दरें 51,800 रुपये रखी गई हैं. सेक्टर 18 में सी ब्लॉक और सेक्टर 20 में प्लॉट उपलब्ध हैं.
मेडिकल डिवाइस पार्कमुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मेडिकल डिवाइस पार्क में मेडिकल उपकरण बनाने के लिए एक विशेष स्कीम लॉन्च की गई. इसमें 10,12,600 वर्ग मीटर के 27 प्लॉट शामिल किए गए हैं. इनमें 1,000 वर्ग मीटर के 19 प्लॉट हैं. वहीं 21 वर्ग मीटर के छह और 2,600 वर्ग मीटर के दो प्लॉट शामिल किए गए है. यह स्कीम सेक्टर 28 में निकाली गई हैं.
आवासीय स्कीम की बात करें तो इस स्कीम में 1,232 लोगों ने अभी तक फॉर्म जमा कर दिए हैं. 2,945 लोगों ने फॉर्म डाउनलोड कर लिया है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 19:31 IST