नोएडा : घर का सपना लिए हजारों निवेशकों के बिल्डर्स पर करोड़ों रुपए बकाया, प्राधिकरण ने 75 को थमाया नोटिस

admin

नोएडा : घर का सपना लिए हजारों निवेशकों के बिल्डर्स पर करोड़ों रुपए बकाया, प्राधिकरण ने 75 को थमाया नोटिस



नोएडा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर्स को नोटिस देना शुरू कर दिया है. वो दो दिन में 75 बिल्डर परियोजनाओं की बकाया राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी कर चुका है. बिल्डर्स पर 9 हजार करोड़ रुपए बकाया है. हालांकि कुल बकाया 12 हजार करोड़ रुपए का है. लेकिन इसमें 3 हजार करोड़ रुपए एनसीएलटी में मामलों चल रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के तहत बिल्डर को 15 दिन का समय दिया जा रहा है. 15 दिन में बकाया जमा नहीं होने पर आर सी यानी रिकवरी सर्टिफिकेट (RECOVERY CERTIFICATE) जारी की जाएगी. जिला प्रशासन फिर भूलेख प्रक्रिया के तहत बिल्डर से वसूली करेगा. इसके लिए बिल्डर की प्रापर्टी को अटैच किया जाएगा. इसके बाद मुनादी और फिर निलामी के जरिए वसूली की जाएगी. प्राधिकरण वसूली के लिए उन प्रापर्टी का आवंटन निरस्त कर सकता है जिन पर कुछ नहीं बना. इसके लिए टीमों की ओर से सर्वे कर एक सूची तैयार की जा रही है. इस वसूली में आम्रपाली और यूनिटेक के मामलों को नहीं जोड़ा गया है. क्योंकि उनके से अदालतों में मामले चल रहे हैं.100 परियोजनाओं पर चल रहा है बकायाकरीब 12 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने पुराने आदेश को निष्प्रभावी करते हुए नोएडा विकास प्राधिकरण की ब्याज दर के हिसाब से बिल्डरों को बकाये का भुगतान करने का आदेश दिया था. इसके बाद प्राधिकरण ने बकाया धनराशि का आंकलन शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने बकाए की गणना 11.5 प्रतिशत साधारण ब्याज और तीन प्रतिशत दंड ब्याज के साथ करवाई है. यह दरें 30 जून 2020 तक लगाई गई हैं.  इसके बाद 1 जुलाई 2020 से गणना 9 जून 2020 को आए शासनादेश के मुताबिक की गई हैं. शासनादेश में बकाए पर एमसीएलआर के मुताबिक ब्याज दरें और एक प्रतिशत प्रशासनिक शुल्क लेने के निर्देश जारी हुए थे. प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग की 116 परियोजनाएं हैं. इनमें से करीब 16 परियोजनाओं पर कोई बकाया नहीं है, जबकि 100 परियोजनाओं पर बकाया चल रहा है. इनमें से करीब 75 परियोजनाओं पर प्राधिकरण का 9 हजार करोड़ रुपए बकाया है. इन परियोजनाओं के बिल्डरों को बकाया देने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

8 हजार खरीददारों को मिलेगा सीधा फायदापैसा जमा करने के साथ ही करीब 8 हजार खरीददरारों को राहत मिलेगी. प्राधिकरण की ओर से उनकी रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी. इसमें एनसीएलटी में चल रहे प्रकरण और आम्रपाली व यूनिटेक को शामिल नहीं किया गया है. प्राधिकरण ने बताया कि नोटिस के बाद बिल्डर पैसा जमा करेगा. बिल्डरों के पास अपील करने के लिए सिर्फ क्यूरेटिव याचिका का एकमात्र विकल्प बचा है. भारत के संविधान के अनुच्छेद-142 के तहत ‘न्याय करने का अधिकार’ है. इसके लिए पुनर्विचार याचिका के बाद भी एक और याचिका दाखिल करने का अधिकार दिया है, इसे ही क्यूरेटिव याचिका कहते हैं. बिल्डर की ओर से क्यूरेटिव याचिका दायर की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Builder Society Noida Fines, Greater Noida Industrial Development Authority, Latest News, Noida news, Up news in hindi, Uttar pradesh latest newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 14:25 IST



Source link