No water xcrisis in summer ghaziabad city delsp

admin

No water xcrisis in summer ghaziabad city delsp



गाजियाबाद. शहर की 20 कॉलोनियों में इस बार गर्मियों में लोगों कोपानी की किल्‍लत नहीं झेलनी पड़ेगी. जलकल विभाग शहर के लोगों को परेशानी से बचाने और जलापूर्ति सुधारने के लिए 39 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. इनमें नए नलकूपों की स्‍थापना और पुराने की रीबोरियां शामिल है. जल अधिकारियों के अनुसार यह सारा काम 31 मार्च से पहले पूरा कर लिया जाएगा, जिससे लोगों को गर्मियों में पर्याप्‍त पानी मिल सके.
जलकल के अधिकारियों के अनुसार नगर निगम 15वें वित्त आयोग के फंड से 35 नलकूपों की रीबोरिंग और नए नलकूपों की स्‍थापना का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. नगर निगम ने बीते नवंबर में ही इन नलकूपों को लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी. इसके बाद निगम द्वारा  कॉलोनियों 15 एचपी क्षमता के नलकूप लगाने और रीबोर कराने दिसंबर से शुरू किया जा चुका है.
नेहरू नगर सेकेंड पटेल नगर, शास्‍त्री नगर समेत ज्‍यादातर कॉलोनियों में नलकूप बनकर तैयार हो गए हैं। घरों में पानी की आपूर्ति करने के पाइप लाइनों का मिलान किया जा रहा है. जलकल विभाग के अधिकारियों ने 31 मार्च तक इन सभी नलकूपों का काम पूरा कर ट्रायल शुरू करने का दावा किया है. उनका कहना है कि अप्रैल से इनसे पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. इन 35 नलकूपों से करीब 25 एमएलडी पानी प्रतिदिन मिलेगा. इस पानी से करीब 1.85 लाख लोगों की पानी की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा.
इन कॉलोनियों को राहत
वेस्ट मॉडल टाउन, अर्थला, नीलमणी कॉलोनी, एच-ब्लॉक शास्त्रीनगर, अवंतिका कालोनी, कविनगर ए ब्लॉक, जी ब्लॉक कविनगर, माता कालोनी, विजयनगर, नेहरू नगर सेकेंड ए-ब्लॉक, नेहरू नगर थर्ड-जे ब्लॉक, राजनगर सेक्टर-8, पटेल नगर जी-ब्लाक, संजय नगर, करहेड़ा, प्रहलादगढ़ी गांव, सी-ब्लाक गोविन्दपुरम, वार्ड-62 स्थित एच-ब्लाक, जागृति विहार, गुलधर द्वितीय, महेंद्रा एकलेव, बनवारी नगर, वसुंधरा सेक्‍टर 1 और वैशाली.

आपके शहर से (गाजियाबाद)

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Water Crisis



Source link