Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, Playing 11: पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) का 58वां मैच जारी है. हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम (Aiden Markaram) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसी बीच एक खिलाड़ी को लखनऊ टीम से बाहर कर दिया गया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ के लिए जीत जरूरी
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने को जीत जरूरी है. टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं, जिन्हें केएल राहुल के चोटिल होने के कारण ये जिम्मेदारी दी गई है. राहुल पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. लखनऊ टीम ने अभी तक 11 में से 5 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं. एक मैच बारिश से धुल गया था. टीम के फिलहाल 11 अंक हैं और हैदराबाद के खिलाफ जीत उसे 13 अंकों के साथ टॉप-3 में एंट्री करा सकती है.
इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर
क्रुणाल पांड्या ने इस मैच के लिए 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का फैसला किया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और मोहसिन खान हैं. प्रेरक मांकड़ और युद्धवीर सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. बता दें कि दीपक और क्रुणाल घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व करते थे. साल 2021 में दोनों के बीच विवाद हुआ. दीपक ने क्रुणाल पर गालीगलौज और बुरे व्यवहार का आरोप लगाया. दीपक हुड्डा ने फिर राजस्थान टीम से खेलने का फैसला किया था. हालांकि बाद में दोनों को लखनऊ टीम ने खरीदा.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक और आवेश खान
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार और फजलहक फारूकी.
जरूर पढ़ें