Sports

NO Place to Suryakumar yadav in world cup 2023 due to ishan kishan kl rahul shreyas iyer warming bench | एशिया कप से हुआ कन्फर्म, वर्ल्ड कप में बेंच पर बैठकर वक्त काटेगा ये स्टार प्लेयर!



Team India Playing 11, World Cup : भारत ने एशिया कप की चमचमाती ट्रॉफी जीत ली है. उसने रोहित शर्मा के नेतृत्व में दमदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से अपने नाम किया. अब उसका फोकस आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) पर है. इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी भारत ही करेगा, जिसमें एक धुरंधर खिलाड़ी को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनते देखना बेहद मुश्किल लग रहा है.
भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता एशिया कपरोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीता. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए फाइनल में श्रीलंकाई टीम कुछ खास नहीं कर पाई और भारत ने उसे 10 विकेट से हरा दिया. पेसर मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने धमाल मचाया. दोनों के शानदार प्रदर्शन की श्रीलंकाई टीम महज 50 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने फिर 37 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहम्मद सिराज ने 6 जबकि हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके.
वर्ल्ड कप में मौका मिलना मुश्किल
भारतीय टीम के जिस स्टार खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) हैं. सूर्यकुमार का वर्ल्ड कप में प्लेइंग-11 का हिस्सा बन पाना मुश्किल लग रहा है. ये एशिया कप खत्म होने के बाद सभी को लग रहा है. इसकी वजह भी है. दरअसल, सूर्यकुमार को पूरे एशिया कप में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला. 
एशिया कप में खेले केवल एक मैच
सूर्यकुमार यादव को एशिया कप में केवल एक मैच खेलने का मौका मिल पाया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच खेला जिसमें 26 रन बनाए. भारत को उस मैच में हार झेलनी पड़ी. दिलचस्प है कि उस मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया था.
श्रेयस लौटे तो कटेगा ईशान का पत्ता?
अब सवाल ये है कि अगर श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप में फिट होकर लौटे तो फिर टीम से किसका पत्ता कटेगा. इसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) ही नजर आते हैं. ईशान किशन ने भले ही एशिया कप में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन श्रेयस के लौटने के बाद वह खुद नंबर-4 पर उतरेंगे. तब केएल राहुल (KL Rahul) को नंबर-5 पर आना होगा जिस पर अभी ईशान किशन उतरते हैं. राहुल विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. 



Source link

You Missed

Punjab CM Mann forms Flying Squad to check quality of road work in State
Top StoriesOct 25, 2025

पंजाब के मुख्यमंत्री मन्न ने राज्य में सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया है।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान ने राज्य में निर्मित लिंक रोडों की गुणवत्ता की जांच के लिए…

Study links contaminated meat to UTIs in Southern California residents
HealthOct 25, 2025

दक्षिणी कैलिफोर्निया के निवासियों में यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण से जुड़ा एक अध्ययन मांस के प्रदूषण को जोड़ता है

न्यूयॉर्क, 24 अक्टूबर (एवाम का सच) – मूत्राशय की संक्रमण (यूटीआई) अक्सर महिलाओं और बुजुर्गों को पीड़ित करते…

Scroll to Top