NO Place to Cheteshwar Pujara in India vs West Indies Test Series May Announce retirement soon | IND vs WI: टीम का ऐलान होते ही भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के सुनहरे करियर पर लगा ब्रेक, जल्द लेगा संन्यास!

admin

Share



Indian Team for West Indies Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को टीम का ऐलान कर दिया, जिसकी कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ही पास है. इस बीच एक धाकड़ खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित कप्तान, रहाणे को उप-कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के ही पास है. ऐसा कहा जा रहा था कि रोहित को आराम दिया जा सकता है लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ही कप्तान के रूप में चुना है. ये सीरीज नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल (WTC Cycle) का आगाज भी है. बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम का उप-कप्तान अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को बनाया गया है. रहाणे हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final-2023) का हिस्सा थे.
पुजारा का करियर खत्म!
भारत के दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बीसीसीआई ने टीम से बाहर रखा है. वह लंदन में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने भारतीय फैंस को काफी निराश किया. पुजारा का प्रदर्शन काफी खराब रहा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की दोनों पारियों में वह कुल 41 रन (27 और 14) ही बना पाए. अब ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि पुजारा जल्द ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते हैं.
2010 में किया था डेब्यू
बीसीसीआई ने पुजारा को बाहर कर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ सरीखे युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है. यशस्वी केवल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन ऋतुराज को दोनों ही फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. बता दें कि 35 साल के पुजारा ने अभी तक के अपने करियर में 103 टेस्ट और 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतकों की मदद से कुल 7195 रन बनाए. उन्होंने 2010 में इसी फॉर्मेट के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह वनडे की 5 पारियों में केवल 51 रन बना सके. 
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.



Source link