No open border administration is waiting for farmers movement to end completely nodelsp – गाजियाबाद: जाम है NHAI, SP ट्रैफिक बोले

admin

No open border administration is waiting for farmers movement to end completely nodelsp - गाजियाबाद: जाम है NHAI, SP ट्रैफिक बोले



गाजियाबाद. केंद्र सरकार (Central government) द्वारा तीन नए कृषि कानूनों (Three new agricultural laws) की वापसी के ऐलान के बाद पिछले एक साल चल रहा किसान आंदोलन खत्‍म हो गया है. इसके साथ दिल्‍ली के टिकरी, सिंघु और यूपी-गाजीपुर बॉर्डर से किसान अपने अपने घरों के लिए लौटने लगे हैं. आंदोलन खत्म होने के बाद भी एनएचएआई को पूर्ण रूप से नहीं खोला गया है. एसएसपी की मानें तो उन्हें किसान आंदोलन के पूर्ण रूप से खत्म होने का इंतजार है.
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने कहा कि किसान आंदोलन पूर्ण तरीके से खत्म होने का इंतजार है. उसके बाद ही एनएचएआई को पूर्ण रूप से खोला जाएगा. एसएसपी ने इसको लेकर जनता से धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से पूरी तैयारी है. एनएचआई को खोलने के लिए सिर्फ इंतजार है तो किसान आंदोलन को पूर्ण तरीके से हटने का.
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 15 तारीख को पूर्ण तरीके से हटने का संदेश दिया है. इसके बाद ही आमजन को काफी राहत मिलेगी. दिल्ली से गाजियाबाद की दूरी बड़ी आसानी से आमजन तय कर पाएंगे. ट्रैक्टरों के बड़े-बड़े काफिलों के साथ पिछले साल नवंबर में दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचे थे. पूरे एक साल किसानों ने तीनों कानूनों को जोरदार विरोध किया. यह आंदोलन पूरे देश में फैल गया. सरकार से कई दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन वह सफल नहीं हुई.
इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने कानून को वापस लेने की घोषणा कर दी. प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए कानून वापसी का ऐलान कर दिया कि वह कुछ किसानों को समझाने में कामयाब नहीं हुए. कानून वापसी के बाद किसानों ने संयुक्त बैठक कर आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान कर दिया. ये किसान अपने साथ जीत की खुशी और सफल प्रदर्शन की यादें लेकर लौट रहे हैं.

आपके शहर से (गाजियाबाद)

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Farmers protest ends, Ghaziabad News, Ghaziabad SP Traffic, UP news, UP-Ghazipur border



Source link