नमाज के बाद उपद्रव पर बोले साक्षी महाराज- ‘शुक्र मनाओ! देश में मोदी- शाह और योगी न होते तो क्या होता?’

admin

नमाज के बाद उपद्रव पर बोले साक्षी महाराज- 'शुक्र मनाओ! देश में मोदी- शाह और योगी न होते तो क्या होता?'



उन्नाव. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हिंसा की घटनाओं पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फेसबुक पर साझा किए वीडियो में एक समुदाय विशेष के लोगों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ‘ध्यान से देखिए इन व्यक्ति विशेष लोगों को. शुक्र मनाओ राष्ट्रवादियों, देश में मोदी, अमित शाह और प्रदेश में योगी का शासन है. अगर यह ना होते तो कल क्या होता..? अगर अखिलेश यादव, राहुल गांधी, ममता बनर्जी की सरकार होती तो क्या होता?’ साक्षी ने इन नेताओं को ‘मियां’ लगाकर संबोधित किया.
हिंसा और पथराव की घटना पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने नमाज के बाद ​हिंसा करने वालों को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा- ‘हिंदुओं यह लोग कभी आपको अमन चैन से सोने नहीं देंगे. अब वक्त इनको जवाब देने का है.’ मैंने पहले ही आपसे कहा है. अब भी कह रहा हूं. अपनी आत्मरक्षा के लिए जरूरी सामान रखना आवश्यक है. ये एकजुट होने का समय है. मोदी, योगी, अमित शाह का साथ देने का समय है. जो लोग देश के नहीं हुए वह आपके क्या होंगे? मुझे आपका साथ चाहिए, मैं आपकी लड़ाई अंतिम सांस तक लडूंगा.’

सीएम योगी की तारीफ
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिंसा की घटनाओं पर की जा रही कार्रवाई पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार है इसलिए यहां उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है. साक्षी महाराज ने ट्वीट कर कहा,’जिन प्रांतों में जो कुछ भी नंगा नाच हो रहा है. अलगाववादी बेलगाम हो रहे हैं. वहां राष्ट्रवादी बुलडोजर बाबा की मांग कर रहे हैं. अभी भी समय है देश को बचाने के लिए. अभी तो कुछ बोलिए सहमत हैं तो मौन रहिए, असहमत हैं तो जरूर विरोध करिए. यह देश हमारा है.’

बता दें कि शुक्रवार (10 जून) को जुमे की नमाज के बाद यूपी के कई शहरों में हुए बवाल के बाद 230 से ज्‍यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी के डीजीपी कानून व व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने सभी दोषियों के खिलाफ गैंगस्‍टर एक्‍ट की कार्रवाई का ऐलान किया है. इसके अलावा दोषियों के घर पर बुलडोजर भी चलेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Sakshi maharaj, Unnao News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2022, 20:13 IST



Source link