Nitish Reddy video meeting with family after historic century in mcg dad in tears watch mom reaction | Nitish Reddy: मां सीने से लगाया… गले लगते ही रोने लगे पिता, BCCI ने शेयर किया शतकवीर ‘नीतीश’ का VIDEO

admin

Nitish Reddy video meeting with family after historic century in mcg dad in tears watch mom reaction | Nitish Reddy: मां सीने से लगाया... गले लगते ही रोने लगे पिता, BCCI ने शेयर किया शतकवीर 'नीतीश' का VIDEO



Nitish Reddy Video: भारत के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यादगार पारी खेली. उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला शतक पूरा किया. अपना चौथा ही टेस्ट मैच खेल रहे 21 साल के नीतीश तब बैटिंग करने आए थे, जब भारतीय टीम के 250 रन के अंदर ही सात बल्लेबाज आउट हो चुके थे. आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि भारत की मुकाबले में वापसी करा दी. अब बीसीसीआई ने एक बेहद ही भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें नीतीश अपने परिवारजनों से मिलते नजर आ रहे हैं. मां ने बेटे को देखते ही गले लगा दिया तो पिता के आंसू ही नहीं रुके. 
जब मम्मी-पापा से मिले नीतीश
BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीतीश रेड्डी अपने परिवार से मिलते नजर आ रहे हैं उनकी मां गर्व से अभिभूत थीं और अपने बेटे को गले लगाते हुए इमोशनल दिखीं. पिता मुतायला जैसे ही नीतीश के गले लगे तो उनके आंसू नहीं रुके. नीतीश की बहन ने अपने भाई के दृढ़ संकल्प के लिए खुशी और प्रशंसा व्यक्त की. जाहिर है परिवार के लिए यह बेहद ही खास और खुशी का लम्हा है. 
नीतीश की पारी पर बोले पिता
नीतीश रेड्डी के पिता ने बेटे के क्रिकेट सपने को पूरा करने के लिए 2016 में हिंदुस्तान जिंक में अपनी नौकरी छोड़ दी थी. अब उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पिता ने कहा, ‘नीतीश ने आज वास्तव में अच्छा खेला. मुझे बहुत गर्व है. हमने बहुत संघर्ष किया है. हम भारतीय टीम के आभारी हैं.’ नीतीश की बहन ने कहा, ‘यह उनके लिए आसान यात्रा नहीं थी. मैं बस इतना कह सकती हूं कि हमें बहुत गर्व है और बहुत खुशी है. उसने जो कहा वह कर दिखाया.’
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024



Source link