KKR vs SRH Highlights, Umran Malik to Nitish Rana: क्या हो जब अपने ही अपनों के दुश्मन बन जाएं. ऐसा देखने को मिला आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले में जब भारत के ही एक खिलाड़ी को दूसरे क्रिकेटर ने जैसे धो डाला. ओवर में बाउंड्री ही बाउंड्री, चौके-छक्के. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच सीजन के 19वें मैच में शुक्रवार को ये सब हुआ.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारती के तूफानी गेंदबाज को धोया
अपनी स्पीड के लिए मशहूर भारत के पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) का दूसरे भारतीय खिलाड़ी ने बुरा हाल कर दिया. जो हुआ, वो शायद ही उमरान ने सोचा होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने उमरान मलिक के एक ओवर में 28 रन बनाए. दिलचस्प है कि दोनों भारतीय खिलाड़ी हैं लेकिन आईपीएल में अलग-अलग टीमों से खेलते हैं. इस मैच में हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के नाबाद शतक की बदौलत 4 विकेट पर 228 रन बनाए. इसके बाद केकेआर टीम 7 विकेट पर 205 रन बना पाई और 23 रनों से मुकाबला हार गई.
पावरप्ले के आखिरी ओवर में काटा बवाल
कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी के दौरान पावरप्ले के आखिरी ओवर में नीतीश राणा ने धमाल मचाया और चौकों-छक्कों की बदौलत 28 रन जोड़े. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ओवर फेंकने आए. सामने नीतीश राणा थे, उन्होंने उमरान ने पहली ही गेंद बाउंसर फेंकी जिस पर चौका जड़ा. दूसरी गेंद भी शॉर्ट रही जिसकी रफ्तार 144 किमी प्रति घंटा थी. इस बार नीतीश राणा ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा. अगली तीनों गेंदों पर नीतीश राणा ने चौके जड़े. ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश ने बेहतरीन छक्का जड़ा. मौजूदा सीजन में केकेआर का पावरप्ले में ये सबसे बड़ा स्कोर है.
हैरी ब्रूक ने जड़ा शतक
मैच में हैरी ब्रूक ने कमाल का प्रदर्शन किया और मौजूदा सीजन का पहला शतक ठोका. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ये हैरी की पारी का ही कमाल था कि हैदराबाद ने 4 विकेट पर 228 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. हैरी ब्रूक ने 55 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 100 रन बनाए और नाबाद लौटे. कप्तान ऐडन मार्कराम ने 26 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के लगाकर 50 रन ठोके. उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए. उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|