Nitish Kumar Reddy India vs England: भारत के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. वह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए. चेन्नई में दूसरे मैच से कुछ घंटे पहले चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया. नीतीश रेड्डी इस सप्ताह की शुरुआत में कोलकाता में सीरीज के पहले मैच में खेले थे, लेकिन उन्हें मैच में गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. नीतीश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे. टीम इंडिया सीरीज 1-3 से हार गई थी.
नीतीश के वर्कलोड पर सवाल
पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने नीतीश कुमार रेड्डी के वर्कलोड के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका शरीर शायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कठोरता के लिए तैयार नहीं था. उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर का नाम लिए बिना कहा कि नीतीश का वर्कलोड ठीक से मैनेज नहीं किया. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं. वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. आप सोच रहे होंगे कि क्या हुआ होगा? मैं सोच रहा हूं कि ऐसा कैसे हुआ होगा. जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं, तो वर्कलोड अलग होता है.”
ये भी पढ़ें: गजब रिकॉर्ड…विराट कोहली से आगे निकला RCB का ये पूर्व कप्तान, स्पेशल लिस्ट में हुई एंट्री
‘वर्कलोड और दबाव साथ-साथ चलते हैं’
आकाश चोपड़ा ने यह भी बताया कि नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सभी पांच टेस्ट मैच खेले. संभवतः इसी वजह से वह चोटिल हो गए. उन्होंने कहा, ”वर्कलोड और दबाव साथ-साथ चलते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट खेले. उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया. वह लगातार मैदान पर थे. उन्होंने बल्लेबाजी की और थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी की. इससे उन्हें बहुत नुकसान होता है. मानो या न मानो वह एक युवा खिलाड़ी है. कभी-कभी शरीर इतना लंबा नहीं टिक पाता.”
ये भी पढ़ें: सचिन-लारा और कोहली, क्रिकेट के इन महान बल्लेबाजों के लिए ये ग्राउंड रहा बेहद अशुभ, नहीं ठोक पाए शतक
आकाश चोपड़ा ने जताई आशंका
आकाश चोपड़ा ने बताया, ”अचानक आपको एहसास होता है कि चोट लग गई है. मुझे लगता है कि कुछ हुआ है. शायद शरीर इस तरह के कार्यभार और दबाव के लिए तैयार नहीं था. वह टूट गया. शिवम दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में शामिल किया गया है.” भारत सीरीज में इंग्लैंड से 2-0 से आगे है और मंगलवार को राजकोट में तीसरे टी20 मैच के लिए मैदान पर उतरते ही यह मैच अपने नाम कर सकता है.