Last Updated:January 18, 2025, 17:23 ISTUPSC IAS Story: सपना तो हर कोई देखता है लेकिन बहुत ही काम लोग होते हैं, जो इसे पूरा करने में सफल हो पाते हैं. ऐसे ही एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले एक शख्स की कहानी है.UPSC IAS Story: BHEL की नौकरी छोड़ बने IAS OfficerIAS Story: गांव हो या शहर सपने हर कोई देखता है. लेकिन उस सपने को बहुत ही कम लोग पूरा कर पाते हैं. लेकिन एक छोटे से गांव के रहने वाले एक शख्स ने कुछ कर गुजरने का सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करके IAS Officer बन गए हैं. उनका यह सफर आसान नहीं था लेकिन फिर भी वह कभी निराश नहीं हुए और न ही कड़ी मेहनत करने से पीछे हटे. उन्होंने खुद से तैयारी करके यूपीएससी की परीक्षा छठी रैंक हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम कोया श्री हर्ष है.
UPSC में हासिल की 6वीं रैंकयूपीएससी 2017 की परीक्षा में सेल्फ स्टडी करके 6वीं रैंक लाने वाले कोया श्री हर्ष 2018 बैच के IAS ऑफिसर हैं. वह तेलंगाना के एक छोटे से इलाके खम्मम से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने खम्मम के सेंट फ्रांसिस डी सेल्स हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), जमशेदपुर से प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की. इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्हें मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी मिल गई.
NIT जमशेदपुर से हासिल की बीटेक की डिग्रीNIT जमशेदपुर से बीटेक की डिग्री हासिल करने वाले कोया ने BHEL में ट्रेनी के तौर पर काम किया. इसके साथ ही बीटेक के दौरान ही उन्होंने UPSC CSE की तैयारी करने का फैसला किया. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने खुद से सीएसई की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने अपनी तैयारी के लिए किसी कोचिंग क्लास में नहीं गए. किसी कोचिंग सेंटर में जाने के बजाय वे इनसाइट्स जैसे ऑनलाइन उपलब्ध रिसोर्सेज की मदद से अपने घर पर ही तैयारी करते थे. उन्होंने विषयों के बारे में बुनियादी जानकारी हासिल करने के लिए एनसीईआरटी की किताबें भी पढ़ीं.
अभी यहां के हैं DMहर्ष कोया ने शुरुआत में BHEL में ट्रेनी के तौर पर काम किया. लिंक्डइन प्रोफाइल प्रोफाइल के अनुसार इसके बाद उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट इंजीनियर के तौर पर काम किया है. बाद में उनका चयन UPSC के तहत IAS के पद हुआ. फिलहाल अभी वह पेड्डापल्ली जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और मजिस्ट्रेट हैं.
ये भी पढ़ें…JEE Main एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोडNIOS कक्षा 12वीं का रिजल्ट nios.ac.in पर जारी, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक
First Published :January 18, 2025, 17:23 ISThomecareerNIT से B.Tech की डिग्री, BHEL की नौकरी छोड़ बने IAS, अब संभाल रहे ये पद