निर्धन कन्याओं की शादी के लिए शुरू हुई यूपी सरकार की यह योजना, रायबरेली में इस दिन होंगी शादियां

admin

निर्धन कन्याओं की शादी के लिए शुरू हुई यूपी सरकार की यह योजना, रायबरेली में इस दिन होंगी शादियां

रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है. इनमें से एक योजना प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु भी चलाई जा रही है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है. इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की कन्याओं की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है. जिसमें खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी) सभी नागरिक अपनी कन्याओं के विवाह हेतु आवेदन कर सकते हैं.मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होने के लिए पात्रताप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत जो भी व्यक्ति अपनी पुत्री का विवाह कराना चाह रहे हैं वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो. आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है. पुरुष वर्ग के लिए 21 वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिए. इसकी पुष्टि के लिए स्कूल के शैक्षिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र ,मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड और आधार कार्ड मान्य होंगे. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करते समय जरूर लगेगा.इस वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदनलोकल 18 से बात करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया की प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो अपनी पुत्री का विवाह इस योजना के तहत कराना चाह रहे हों वह विभाग की वेबसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन शुरू हैं. पात्र व्यक्ति आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. आवेदक के परिवार की सालाना वार्षिक आय 2 लाख रुपए तक होनी चाहिए. उन्होंने बताया की शुभ लग्न मुहूर्त के अनुसार सामूहिक विवाह समारोह आगामी 12, 16 और 18 नवंबर को जिले के विभिन्न विकासखंड में आयोजित किए जाएंगे.FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 21:36 IST

Source link