Nightime Skin Care: अगर आप जवानी में बूढ़े दिखने लगे हैं और आपकी त्वचा की रंगत ढलने लगी है, तो आपका नैचुरल कलर दबने लगता है. इस दबी हुई रंगत को निखारने की प्रक्रिया को ही गोरा होना कहते हैं. इसके लिए यहां दिए गए नाइट स्किन केयर टिप्स (night skin care tips) को अपनाकर स्किन को हेल्दी और नैचुरल ग्लोइंग बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि दूध और चावल से रंगत को कैसे निखारा जा सकता है.
Night Skin Care: दूध और चावल रातभर में बदल देंगे चेहरे की रंगत?चेहरे के रंग को गोरा बनाने के लिए रात में फेस पर निम्नलिखित होममेड ट्रीटमेंट लगा सकते हैं. मगर ध्यान रखें कि यहां गोरा होने का मतलब सिर्फ नैचुरल ग्लो प्राप्त करना है, ना कि चेहरे को सफेद बनाना.
1. तिल और चावल – Rice and Sesame for Skinधूप और गंदगी के कारण फेस पर डेड सेल्स जम जाती है, जिससे रंग काला दिखने लगता है. डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए चावल और तिल को 3-3 चम्मच लेकर 1 कटोरी में पानी के अंदर भिगो दें. पूरे दिन इन्हें भीगने दें और फिर रात में इनका पेस्ट बनाकर 15 मिनट स्क्रब करें. स्क्रब के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लीजिए.
2. दूध – Milk benefits for Faceनैचुरल ग्लो पाने के लिए सोने से पहले दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है. नाइट स्किन केयर में इस उपाय को अपनाने के लिए कच्चे दूध में रुई का एक टुकड़ा भिगोएं और चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं. पूरी रात फेस पर दूध को लगा रहने दें और अगली सुबह ठंडे पानी से धो लें. इस घरेलू उपाय से दाग-धब्बे हटने के साथ नैचुरल ग्लो आ जाएगा.
3. फेस पर नारियल तेल लगाने के फायदे – Benefits of Coconut Oilत्वचा के लिए नारियल तेल काफी फायदेमंद होता है. इसके एंटीबैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग एजेंट त्वचा को स्वस्थ बनाकर नैचुरल ग्लो देते हैं. अगर आप डार्क सर्कल दूर करना चाहते हैं, तो नारियल तेल में विटामिन-सी ऑयल मिलाकर भी सोने से पहले लगा सकते हैं.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.