Nicholas Pooran wreaked havoc on Andre Russell balls hit 8 sixes in Eden Gardens 87 Runs scored off 36 balls | 4, 4, 6, 4, 6…निकोलस पूरन ने आंद्रे रसेल को दिन में दिखाए तारे, ईडन गार्डन्स में मारे 8 छक्के

admin

Nicholas Pooran wreaked havoc on Andre Russell balls hit 8 sixes in Eden Gardens 87 Runs scored off 36 balls | 4, 4, 6, 4, 6...निकोलस पूरन ने आंद्रे रसेल को दिन में दिखाए तारे, ईडन गार्डन्स में मारे 8 छक्के



Nicholas Pooran vs Andre Russell: आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन का शानदार फॉर्म कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भी देखने को मिला. उन्होंने मंगलवार (8 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. पूरन ने 36 गेंद पर ही नाबाद 87 रन ठोक दिए. उन्होंने मैदान के चारों तरफ पावरफुल शॉट लगाए और कोलकाता के गेंदबाजों को जमकर धोया.
मार्श और मार्करम का धमाका
कोलकाता ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रनों का पहाड़ स्कोर बनाया. उसके लिए पूरन के अलावा मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने तूफानी पारियां खेलीं. मार्श ने 48 गेंद पर 81 रन ठोके. इस दौरान 6 चौके और 5 छक्के लगाए. मार्करम ने 28 गेंद की पारी में 47 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के उड़ाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 99 रन की साझेदारी की.
 

— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
 
ये भी पढ़ें: आईपीएल में गेंद से आग उगलेगा यह खूंखार बॉलर, वापसी के बाद बना और खतरनाक, चैंपियन कोच ने दी चेतावनी
रसेल को धो डाला
पूरन के निशाने पर वेस्टइंडीज के उनके साथी आंद्रे रसेल भी आ गए. इस ऑलराउंडर के एक ओवर में तो उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश कर दी. रसेल कोलकाता के लिए लखनऊ की पारी का 18वां ओवर लेकर आए. पूरन ने उनकी पहली गेंद को चौके के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. रसेल ने दूसरी गेंद पर वापसी की और पूरन को एक भी रन नहीं बनाने दिया. तीसरी बॉल पर लखनऊ के बल्लेबाज ने लेग साइड में शानदार चौका लगाया. इसके बाद चौथी बॉल को उन्होंने छह रन के लिए बाहर भेज दिया. पूरन इतने में ही नहीं रुके. उन्होंने पांचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का मारकर रसेल के ओवर में कुल 24 रन लूट लिए.
 
https://t.co/3bQPKnwPTU#TATAIPL | #KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/GYxDjAQSMX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
 
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के बाद इस देश के कोच ने दिया इस्तीफा, 7 साल बाद छोड़ेंगे पद, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली थी हार
प्रचंड फॉर्म में पूरन
पूरन आईपीएल के इस सीजन में लगातार तूफानी पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 75 रन ठोके थे. उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70, पंजाब किंग्स के खिलाफ 44 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन बनाए. अब उनके निशाने पर कोलकाता के गेंदबाज आ गए. ईडन गार्डन्स में उन्होंने तूफानी पारी खेलकर महफिल लूट ली.




Source link