nicholas pooran massive world record in t20 cricket complete 150 sixes in a year the only batsman | क्रिकेट इतिहास में पहली बार! इस खूंखार बल्लेबाज बना दिया ‘सिक्स’ का गजब रिकॉर्ड

admin

nicholas pooran massive world record in t20 cricket complete 150 sixes in a year the only batsman | क्रिकेट इतिहास में पहली बार! इस खूंखार बल्लेबाज बना दिया 'सिक्स' का गजब रिकॉर्ड



Nicholas Pooran : T20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला, जो वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कर दिखाया. उन्होंने छक्कों का एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जो रोहित शर्मा और क्रिस गेल अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए. पूरन का बल्ला इस साल थमने का नाम नहीं ले रहा है. वह टी20 मुकाबलों में छक्कों की बारिश कर रहे हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे इस बैटर ने एक छक्कों का गजब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
पहली बार हुआ ये कमाल
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन टी20 क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में 150 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस साल अब तक बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 63 पारियों में 151 छक्के लगाए हैं. पूरन कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने सीजन के 25वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 43 गेंदों पर नाबाद 93 रनों की पारी के दौरान 150 छक्कों का आंकड़ा पार किया.
ये भी पढ़ें : द्रविड़ और गंभीर की कोचिंग में क्या है अंतर? टीम इंडिया के खिलाड़ी ने खोल दिया राज
मैच मै ठोके 7 छक्के
इस मैच में पूरन ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के जड़कर इतिहास रच दिया. कुछ मुकाबले पहले उन्होंने क्रिस गेल का एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया था. गेल ने एक कैलेंडर ईयर में 135 छक्के लगाए थे. उन्होंने 2015 में यह कमाल किया था. वह एक साल में 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल 6 बार कर चुके हैं. 
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के
निकोलस पूरन – 151* (2024)क्रिस गेल – 135 (2015)क्रिस गेल – 121 (2012)क्रिस गेल – 116 (2011)क्रिस गेल – 112 (2016)क्रिस गेल – 101 (2017)आंद्रे रसेल – 101 (2019)क्रिस गेल – 100 (2013)
ये भी पढ़ें : दूसरे टेस्ट से पहले टीम को झटका, इस पेसर के बिना ही खेलना होगा मैच; नए प्लेयर को जगह
ये उपलब्धि भी हासिल की
मैच की बात करें तो निकोलस पूरन ने 93 रनों की पारी के दौरान इस साल 2000 टी20 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान एक कैलेंडर ईयर में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2021 में यह कारनामा किया था. रिजवान ने केवल 45 पारियों में 56.55 की औसत से 2036 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल रहा.



Source link