NIA Salary: एनआईए अक्सर आतंकवादी की गिरफ्तारी या रेड को लेकर चर्चा में बना रहता है. इसमें नौकरी (Sarkari Job) करना बहुत ही गर्व की बात मानी जाती है. NIA में करियर का शानदार विकल्प है. यह एक नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) है, जो हमारे देश में आतंकवाद विरोधी बल के रूप में काम करती है. पिछले कुछ वर्षों में इसकी काफी लोकप्रियता बढ़ी है. यह जनता की नजरों के पीछे रहकर काम करता है. अगर आप भी इसमें नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
एनआईए का फुल फॉर्मएनआईए का मतलब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) है. एक केंद्रीकृत संगठन, यह आतंकवाद विरोधी बल के रूप में कार्य करता है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) देश की आंतरिक सुरक्षा की रक्षा में सहायता करती है.
कैसे मिलेगी NIA में नौकरी?एनआईए विभाग में काम करने के लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की CGL प्रवेश परीक्षा (कबाइंड ग्रेजुएट लेवल) उत्तीर्ण करनी होगी. CGL परीक्षा में चार चरण होते हैं, और आपको उन सभी में उत्तीर्ण होना होगा. साक्षात्कार के लिए चुने जाने से पहले आपकी मेडिकल या शारीरिक जांच होती है. ट्रेनिंग पीरियड खत्म होने के बाद आप एनआईए में शामिल हो सकते हैं. यदि आप किसी कानूनी संगठन से नहीं हैं, तो आप UPSC या SSC CGL में से किसी एक का चयन कर सकते हैं. आप SSC CGL के माध्यम से NIA में सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा UPSC के जरिए भी इसमें नौकरी पा सकते हैं.
एनआईए क्या है? यह नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) है, जो आतंकवाद विरोधी मामलों को संभालती है. जांच के दौरान, वे बिना अधिकार के गिरफ्तारियां करते हैं. मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद एजेंसी की स्थापना की गई थी. आतंकवादियों से निपटने के अलावा, एजेंसी ड्रग्स, मानव तस्करी, साइबर आतंकवाद, अपहरण, संगठित अपराध और कई अन्य चीजों को भी संभालती है. केंद्र सरकार द्वारा कुछ अदालतों को NIA मामले की सुनवाई करने की अनुमति दी गई है.
NIA में नौकरी पाने के लिए चाहिए योग्यता और आयुसीमाएनआईए में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. 1 जनवरी 2021 से अधिकतम आयु 30 वर्ष होगी. एनआईए में पंजीकरण करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में डिप्लोमा या ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
NIA में ऑफिसर बनने पर मिलती है सैलरीनेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में जिन उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें अच्छी सैलरी मिलती है. अगर आपका चयन डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर होता है, उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल 10 (56000 रुपये से 177500 रुपये) के तहत सैलरी दी जाती है. NIA में अगल-अलग पदों की सैलरी अलग होती है.
ये भी पढ़ें…सीबीएसई CTET 2023 का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोडविदेशी संस्थानों से पढ़ाई करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब इन डिग्रियों को मिलेगी मान्यता!
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, NIAFIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 11:20 IST
Source link