NHM UP Recruitment 2021 22 nhm up invites application for 2988 Lab Technician STS and Other Posts

admin

NHM UP Recruitment 2021 22 nhm up invites application for 2988 Lab Technician STS and Other Posts



NHM UP Recruitment 2021-22 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश ने लैब टेक्नीशियन और सुपरवाइजर पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. एनएचएम यूपी भर्ती 2021-22 के अनुसार लैब टेक्नीशियन, सीनियर लैब टेक्नीशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, और टीनियर टीबी लैब सुपरवाइजर के 2900 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन यूपी एनएचएम की वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर करना है. यूपी एनएचएम भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू हुई है और 7 जनवरी 2022 तक चलेगी.
NHM UP Recruitment 2021-22 : वैकेंसी का विवरण
लैब टेक्नीशियन- 64लैब टेक्नीशियन- 15लैब टेक्नीशियन- 91लैब टेक्नीशियन- 4लैब टेक्नीशियन- 224लैब टेक्नीशियन- 1665लैब टेक्नीशियन मेडिकल कॉलेज- 17लैब टेक्नीशियन आईआरएल/सी एवं डीएसटी- 5लैब टेक्नीशियन+सीबीएनएएटी- 171सीनियर लैब टेक्नीशियन इक्यूए- 4सीनियर लैब टेक्नीशियन सी एंड डीएसटी- 23लैब टेक्नीशियन यूसीएचसी- 175लैब टेक्नीशियन यूपीएचसी- 6सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 293एसटीएलएस- 202कुल वैकेंसी- 2980
 NHM UP Recruitment 2021-22 : आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा- 40 वर्ष
 NHM UP Recruitment 2021-22 : आवश्यक शैक्षिक योग्यता
लैब टेक्नीशियन- मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिग्री/डिप्लोमा और कम से कम छह महीने लैब में रक्त जांच का अनुभव. डिप्लोमा होने पर कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए. लैब टेक्नीशियन सीपी के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होने के साथ डीएमएलटी होना चाहिए.
सीनियर लैब टेक्नीशियन- मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/अप्लाइडमाइक्रोबायोलॉजी/जनरल माइक्रोबायोलाॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/बायोकेमेस्ट्री आदि में से किसी में एमएससी होना चाहिए.लैब टेक्नीशियन यूसीएचसी/यूपीएचसी- लैबरोटरी सर्विस में डिप्लोमा होना चाहिए.एसटीएस- सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स में बैचलर डिग्री होना चाहिए. दो महीने का कंप्यूटर कोर्स करने के साथ दो पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.एसटीएलएस- मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स. साथ ही कंप्यूटर कोर्स दो महीने का और दो पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस.
यहां क्लिक करके नोटिस देखें
ये भी पढ़ें
BMRCL Recruitment 2022 : मेट्रो रेल में इंजीनियर और मैनेजर पदों पर नौकरियां, मिलेगी शानदार सैलरी
DU Recruitment 2021 : मोतीलाल नेहरू कॉलेज में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर नौकरियांपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Government jobs, Jobs news, National Health Mission



Source link