कानपुर: कानपुर के लोगों को अब बिजली से जुड़ी हर समस्या से जल्द ही निजात मिल सकेगा. कानपुर में अब जल्द ही सभी 94 सब स्टेशन में स्काडा सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे बिजली की सप्लाई बेहतर होगी और लोगों को फाल्ट की समस्या से भी निजात मिल सकेगा.यह होता है स्काडा सिस्टमसुपरवाइजरी कंट्रोल और डाटा अधिग्रहण प्रणाली (स्काडा) का इस्तेमाल अभी केस्को द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है. अभी सिविल लाइन इलाके में इसके इस्तेमाल से बिजली सप्लाई की जा रही है. इस प्रणाली से बिजली सप्लाई की और उसके उपकरणों की अच्छी तरह से निगरानी हो जाती है और कोई भी समस्या होने पर कोई भी फाल्ट होने पर तुरंत उसे ठीक भी किया जाता है. इस वजह से सप्लाई में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है.कानपुर में हैं 94 सब स्टेशनकानपुर महानगर में केस्को के 94 सब स्टेशन हैं जिसमें लगभग 7.20 लाख कस्टमर केस्को के पास हैं. आए दिन देखने को मिलता है कि फॉल्ट और तकनीकी समस्या की वजह से कभी-कभी इलाकों में घंटों बिजली सप्लाई बाधित रहती है. इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए अब सभी सब स्टेशन में इस सिस्टम का उपयोग किया जाएगा ताकि 33 और 11 केवी लाइन, आईटी सर्किट पैनल, डंपर और जमीन के अंदर लगे उपकरणों की अच्छी तरह निगरानी हो सके और बिजली सप्लाई प्रभावित न हो. इसके लिए इस प्रणाली को इस्तेमाल करने की तैयारी केस्को ने की है.केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि इस प्रणाली के तहत अगर कोई भी फॉल्ट होती है तो फीडर को रिंग मैन यूनिट के सहारे दूसरे फीडर से जोड़कर क्षेत्र की बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाती है. ऐसे में सिर्फ 30 सेकंड में ही लोगों को कोई भी फाल्ट होने पर दूसरे फीडर से बिजली मिलने लगती है. इस सिस्टम के इस्तेमाल से शहर में बिजली फाल्ट की समस्याओं में कमी भी आएगी और लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी.FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 23:44 IST