new zealand vs sri lanka match world cup 2023 rain may spoil the match bengaluru weather upadtes playing 11 | World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच इस टीम के लिए बुरी खबर, आखिरी मैच खेले बिना ही टूर्नामेंट से होगी बाहर?

admin

alt



NZ vs SL, Bengaluru Weather Forecast: वर्ल्ड कप 2023 में तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टॉप-3 टीमें हैं. चौथी टीम की रेस में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं. इस बीच एक टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. हो सकता है इस टीम को बिना मैच खेले ही वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनल रेस से बाहर होकर विदा लेनी पड़े. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
बिना मैच खेले ही बाहर होगी ये टीमदरअसल, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 9 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले ही न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों झटका लग सकता है. बात ये है कि इस मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. अगर बारिश के चलते यह मैच धुलता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. ऐसे में न्यूजीलैंड के 9 अंक हो जाएंगे. इसके बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में से कोई भी एक टीम अपना अगला मैच जीतती है तो न्यूजीलैंड बाहर हो जाएगा. क्योंकि इन दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं और एक जीत 10 अंक तक पहुंचा देगी.
ये है मौसम का अपडेट
बेंगलुरु में 9 नवंबर का मौसम अपडेट देखें तो बारिश होने के पूरे-पूरे आसार नजर आ रहे हैं. मौसम रिपोर्ट के अनुसार मैच के दिन बारिश होने की 70 प्रतिशत संभावना है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका मैच के शुरू होने के समय बारिश की संभावना 85 प्रतिशत जताई जा रही है. दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान टेम्परेचर 25-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान का ये है समीकरण 
पाकिस्तान और अफगानिस्तान को चौथे पायदान के लिए अपना बचा हुआ 1-1 मैच जीतना होगा. इसके बाद जिस टीम का रनरेट बेस्ट होगा. वह क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड जीत जाता है तो फिर इन तीन टीमों के बीच रनरेट की जंग होगी और जिसका सबसे मजबूत रनरेट होगा, वह सेमीफाइनल की चौथी टीम होगी. बशर्ते तीनों टीमों को अपना बचा हुए 1-1 मैच जीतना होगा.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान?विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, दिमुथ करुणारत्ने, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने , लाहिरू कुमारा, डुनिथ वेल्लालागे.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, विल यंग, जेम्स नीशम.



Source link