Luke Ronchi On Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वहीं, केन विलियमसन न्यूजीलैंड के कप्तान हैं. अब इससे पहले ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची ने इंडियन बैटिंग को लेकर बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं, उसके बारे में.
ल्यूक रोंची ने दिया ये बयान
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. विराट कोहली और केन विलियमन के सवाल पर उन्होंने बड़ी बात कही है. टी 20 विश्व कप 2022 में भारत का नेतृत्व करने वाले रोहित शर्मा ने शीर्ष पर आक्रामक होने की कोशिश की, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने कहा, ‘यह एक कठिन परिवर्तन है, लेकिन वे खिलाड़ी हमेशा बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं, युवा खिलाड़ियों के साथ बने रहने की कोशिश कर रहे हैं. युवा खिलाड़ियों की एक अलग मानसिकता होती है और एक टीम अच्छा करती है जब आपके पास दोनों का मिश्रण होता है.’
T20 World Cup में अलग थीं कडीसन
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची ने कहा, ‘आप उन परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं जो आपके सामने हैं. कभी-कभी लोग सोचते हैं कि आपको हर मैच को उसी के अनुसार खेलता हूं. ICC विश्व कप में धीमी सतह और अलग-अलग स्थितियां थी. न केवल भारतीय बल्कि हमने भी इसका अनुभव किया.’
युवा प्लेयर्स को मिला है मौका
न्यूजीलैंड टूर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल और विराट कोहली को भारत के न्यूजीलैंड के सफेद गेंद के दौरे के लिए आराम दिया गया है, शायद उम्मीद होगी कि युवा खिलाड़ी टी20 वनडे मैचों के दौरान बल्लेबाजी शैली में कुछ बदलाव लाएंगे. वहीं, युवा प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
भारतीय टीम को मिली थी हार
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची ने कहा कि एक टीम की बल्लेबाजी शैली मुख्य रूप से खेलने की परिस्थितियों से तय होती है. साथ कहा कि परिस्थितियों की परवाह किए बिना, बल्लेबाजी करना सही नहीं होता. एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारने के बाद हाल ही में टी20 विश्व कप में उनके खराब बल्लेबाजी दृष्टिकोण के लिए भारत की कई लोगों ने कड़ी आलोचना की थी.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर