new zealand announced team for womens t20 world cup tension for india as suzie bates sophie devine in squad

admin

new zealand announced team for womens t20 world cup tension for india as suzie bates sophie devine in squad



New Zealand squad for Women’s T20 World Cup : न्यूजीलैंड ने अगले महीने यूएई में होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इसके ऐलान के साथ भारत की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि इस स्क्वॉड में टीम इंडिया के दो सबसे बड़े ‘दुश्मन’ भी शामिल हैं. वर्ल्ड कप के बाद टी20 कप्तान के पद से हटने वाली सोफी डिवाइन टीम की अगुवाई करेंगी. वह ट्रॉफी के साथ अंत करना चाहेंगी, जो टीम को टूर्नामेंट के पहले दो सीजन 2009 और 2010 में उपविजेता रहने के बाद से नहीं मिली है.
भारत के दो सबसे बड़े ‘दुश्मन’ शामिल 
न्यूजीलैंड की टीम में सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स शामिल हैं, जो लगातार 9वीं बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी. इस अनुभवी जोड़ी ने 2009 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से महिलाओं के इस मेगा इवेंट के हर सीजन में भाग लिया है. न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ खेलते हुए सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों के खिलाफ प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरना होगा.
ये भी पढ़ें : 150 KMPH की स्पीड… IND vs BAN टेस्ट सीरीज में गदर मचाने को तैयार ये तूफानी बॉलर
कप्तान ने दिया बयान 
टीम की कप्तान डिवाइन ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप महिलाओं के खेल के विकास और वृद्धि में एक महत्वपूर्ण माध्यम रहा है. मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा रही हूं. मैं विश्व स्तरीय टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के एक और अवसर का इंतजार कर रही हूं.’ विकेटकीपर बल्लेबाज इजी गेज महिला टी20 वर्ल्ड कप में अनुभव के बिना टीम की एकमात्र सदस्य हैं. 
ये भी पढ़ें : गावस्कर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन! आज तक कोई बराबरी भी नहीं कर सका
हेड कोच टीम से खुश 
मुख्य कोच बेन सॉयर ने कहा कि वर्ल्ड कप टीम में शामिल होना एक विशेष अवसर है. सॉयर ने कहा, ‘इस टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई. वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. मैं इस टीम से वास्तव में खुश हूं, मुझे लगता है कि ये हमारी सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी हैं जो संभावित रूप से विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने में माहिर हैं.’
ये भी पढ़ें : 26 साल के भारतीय से इम्प्रेस गांगुली, बताया टेस्ट का अगला सर्वकालिक महान खिलाड़ी
भारत के ग्रुप में न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. वे 4 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अपने पहले ग्रुप मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगे. टीम टूर्नामेंट की तैयारी के लिए मैके और ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने के लिए 16 सितंबर को रवाना होगी.
न्यूजीलैंड की टीम 
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रैन जोनास, लेघ कास्पेरेक, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मेयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहू.



Source link