New Year Gift : लोगों को मिली खोई अमानत, सबने कहा ‘थैंक यू बाराबंकी पुलिस’, जानिए पूरा मामला?

admin

New Year Gift : लोगों को मिली खोई अमानत, सबने कहा 'थैंक यू बाराबंकी पुलिस', जानिए पूरा मामला?



रिपोर्ट- अनिरुद्ध शुक्ला

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की पुलिस ने नए साल पर लोगों को तोहफा दिया है. पुलिस ने जिले भर की अलग-अलग जगहों से चोरी हुए लाखों की कीमत के मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे हैं. लंबे समय बाद जब मोबाइल मालिकों को उनके चोरी हुए मोबाइल वापस मिले तो उन सभी लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इन सभी लोगों ने बाराबंकी पुलिस को इस न्यू ईयर गिफ्ट के लिए धन्यवाद दिया.

दरअसल बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने खोए हुए या गिरने से गायब हुए मोबाइल सेट की बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल में एक रिकवरी सेल टीम गठित कर रखी है. इसी टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए खोए या गिरे हुए करीब 12 लाख कीमत के 60 मोबाइल फोन को बरामद किए थे. इनमें कई फोन तो काफी महंगे भी थे. जिसके बाद एसपी ने मोबाइल सेट के स्वामियों को कार्यालय बुलाया और सभी को उनके मोबाइल सौंप दिए.

लोगों ने किया सर्च टीम का शुक्रियादा

पुलिस की इस न्यू ईयर गिफ्ट थ्योरी के तहत जैसे ही इन मोबाइल फोन को एसपी ने असली मालिकों को सौंपा तो उनके चेहरे खिल उठे. मोबाइल को वापस पाकर लोगों ने एसपी और मोबाइल बरामद करने वाली टीम को धन्यवाद दिया. मोबाइल पाने वालों में महिला, पुरुष और स्टूडेंट भी शामिल हैं. एसपी सिंह ने बताया इन लोगों के मोबाइल काफी समय से गायब थे. इनकी तलाश में हमारी पुलिस टीम लगी हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Mobile PhoneFIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 09:28 IST



Source link