New Year Eve पर छेड़छाड़ या हंगामा करना पड़ेगा भारी… सादे कपड़ों में तैनात रहेगी लखनऊ पुलिस, DGP ने जारी की गाइडलाइन

admin

New Year Eve पर छेड़छाड़ या हंगामा करना पड़ेगा भारी... सादे कपड़ों में तैनात रहेगी लखनऊ पुलिस, DGP ने जारी की गाइडलाइन

हाइलाइट्सनए साल के जश्न को लेकर लखनऊ में पोलइ अलर्ट पर DGP प्रशांत कुमार ने अफसरों को दिए अहम दिशा निर्देश हुड़दंगियों से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश लखनऊ. नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस को दिए निर्देश हैं. नए साल के जश्न में किसी भी तरह का खलल न पड़े इसके लिए सीनियर अफसरों को हॉट स्पॉट पर पुलिस बालों की तैनाती के साथ ही गस्त के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं मंदिरों और बाजारों में महिला सुरक्षा को लेकर विशेष बंदोबस्त करने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं नए साल के आयोजनों के दौरान फायर ब्रिगेड को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.नए साल की पूर्व संध्या सेयानी 31 दिसंबर से ही पुलिस ,पीएसी को फ्लैग मार्च के निर्देश दिए गए हैं. नए साल के आयोजनों की लिस्ट बनाकर हॉटस्पॉट चिन्हित करने के लिए कहा गया है. हॉटस्पॉट पर सीनियर अफसरों के साथ पुलिस बल की तैनाती और गश्त करने के लिए कहा गया है. संवेदनशील और आयोजन स्थलों, होटल  और सार्वजनिक स्थान पर विशेष सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं.शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहींडीजीपी प्रशांत कुमार ने लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों और एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. धार्मिक स्थलों के आसपास ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करना अनिवार्य किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह और आपत्तिजनक पोस्ट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 07:05 IST

Source link