New Year Celebration: 31 की रात नोएडा में इन जगहों पर करें धमाल, डीजे नाइट से होगा न्यू ईयर का सेलिब्रेशन

admin

दब्बूपन के कारण टीचर बार-बार करती है बच्‍चे की कम्‍प्‍लेन? पेरेंट्स जरूर करें 5 काम, बढ़ेगा आत्‍मविश्‍वास

नोएडा: देश भर में लोग अपनी सुविधा और व्यवस्था के अनुसार नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में लगे हुए हैं. बड़े शहरों और महानगरों में तो लोगों के पास नए साल का स्वागत करने के लिए तमाम तरह के तरीके होते हैं. लोग पटाखे फोड़ने से लेकर डीजे नाइट, डांस आदि बड़े आयोजन करते हैं. यदि आप नोएडा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जगह खोज रहे हैं तो हम आपको नोएडा की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप 31 दिसंबर की शाम होने वाली न्यू ईयर की भव्य पार्टियों में शामिल हो सकते हैं. इनमें से कुछ जगहों पर जाने के लिए आपको टिकट लेना होगा और कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां एंट्री फ्री है.

न्यू ईयर के स्वागत के लिए नोएडा में सबसे बड़ा आयोजन नोएडा सेक्टर 123 स्थित एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित होगा. आयोजक जतिन शर्मा ने बताया कि यह इवेंट नोएडा और एनसीआर के निवासियों के लिए खास अनुभव लेकर आएगा, जहां हर आयु वर्ग के लिए मनोरंजन की खास तैयारी की गई है. यहां आप अपने परिजनों के साथ भी जाकर नए साल का जश्न मना सकते हैं.

मनोरंजन और स्वादिष्ट व्यंजनसेक्टर 123 स्थित कार्यक्रम में युवाओं के लिए लाइव म्यूजिक और डांस परफॉर्मेंस की शानदार व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही यहां खाने-पीने के शौकीनों के लिए विभिन्न स्टॉल्स पर लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे. बच्चों के लिए झूले और अन्य आकर्षक गतिविधियां उपलब्ध होंगी. यह कार्यक्रम पूरे परिवार के लिए एक यादगार शाम का अवसर प्रदान करेगा. आयोजकों ने इसे “एनसीआर बिगेस्ट न्यू ईयर ईव” का नाम दिया है. यह इवेंट नए साल के स्वागत के साथ ही मनोरंजन और मस्ती का अनूठा संगम भी पेश करेगा. इस कार्यक्रम की टिकटें “बुक माय शो” और “पेटीएम” जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं. इन नंबर पर कॉल करके भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ आप किसी अन्य सहायता के लिए 9971844486, 9971844437 इन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

सेक्टर 18 और इन ठिकानों पर होगा जश्नसेक्टर 18 डीएलएफ, सेक्टर 38ए जीआईपी, गार्डन गैलेरिया और अन्य मॉल्स और रेस्टोरेंट्स के साथ ही सेक्टर 76 स्पेक्ट्रम मॉल, लॉजिक्स मॉल सेक्टर 34, सेक्टर 98 स्काईमार्क, सेक्टर 135 एडवांट, ग्रेनो वेस्ट गौर सिटी मॉल जैसी खास जगहों पर भी नए साल के स्वागत के लिए पार्टी नाइट सहित जश्न के कार्यक्रम होंगे. जश्न मनाने के लिए विशेष आयोजन किए गए हैं. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी इन स्थानों पर नए साल का आनंद ले सकते हैं.
Tags: Local18, New year, New Year Celebration, Noida newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 20:45 IST

Source link