कानपुर. जब सबसे अधिक प्रदूषण की बात आती है तो सबसे पहले कानपुर का नाम आता है. विभिन्न कारणों से यहां पर प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में प्रशासन ने इस दिशा में कुछ प्रयोग करने का मन बनाया है ताकि किसी तरह इस समस्या पर नियंत्रण पाया जा सके. इस कड़ी में प्रशासन कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करने जा रहा है. शनिवार को 13 इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप कानपुर पहुंची.
इलेक्ट्रिक बसें चलाने का यह निर्णय कानपुर में पॉल्यूशन कम करने और सार्वजनिक परिवहन की सुविधा को आसान बनाने के लिए लिया गया है. 13 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन ट्रायल के तौर पर दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा 47 बसें 15 दिसंबर तक शहर पहुंचेंगी. शहर में कुल 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाना है.
शनिवार को कमिश्नर डॉ. राज शेखर, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन समेत अन्य अधिकारियों ने इन बसों का निरीक्षण किया. पीएमआई प्रभारी अधिकारी ने बताया कि 100 बसों के संचालन के लिए कुल 25 चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाने हैं. इनमें से इस महीने की 27 तारीख तक 5 पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे. 28 नवंबर से 13 बसों को इन 5 प्वाइंट पर चार्ज किया जा सकेगा. बाकी 20 चार्जिंग प्वाइंट 15 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे. इसके साथ ही अधिकारियों ने सड़कों को चौड़ा करने के लिए मंडलायुक्त से वार्ता की. मंडलायुक्त ने सभी सड़कों को जल्द चौड़ा करने के निर्देश दिए. साथ ही सड़कों पर गड्ढों के कारण जो समस्याएं हो रही हैं उन्हें भी दूर करने के निर्देश दिए.
मंडल आयुक्त राज शेखर ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जल्द इन बसों का संचालन करना अति आवश्यक है. आयुक्त ने बसों में अत्याधुनिक सेवाओं की जानकारियां ली. उन्होंने चार्जिंग स्टेशन पर शौचालय निर्माण के लिए भी नगर आयुक्त को निर्देशित किया. मंडलायुक्त ने कहा कि 2 माह में चार्जिंग स्टेंशन पर एक शौचालय निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाए.
साथ ही मंडलायुक्त ने सामान्य संचालन के लिए बसों को रिलीज़ करने से पहले बसों की अंतिम जांच और प्रमाणन के लिए सिटी बस अधिकारी, स्मार्ट सिटी अधिकारी, पीएमआई प्रतिनिधि और IIT या HBTU के विशेषज्ञ की एक समिति गठित करने का आदेश भी दिया.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Electric Bus, Kanpur news, Pollution
Source link