New bat coronavirus discover China that can target humans is this the beginning of another pandemic | चीन में मिला नया बैट वायरस, इंसानों को बना सकता है शिकार! क्या दूसरी महामारी की आहट है ये?

admin

New bat coronavirus discover China that can target humans is this the beginning of another pandemic | चीन में मिला नया बैट वायरस, इंसानों को बना सकता है शिकार! क्या दूसरी महामारी की आहट है ये?



चीन में वैज्ञानिकों ने एक नया बैट कोरोनावायरस खोजा है, जिसका नाम HKU5-CoV-2 रखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वायरस में इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता है. यह वायरस उसी रिसेप्टर (ACE2) से जुड़ता है, जिससे SARS-CoV-2 जुड़ता है. यह वही वायरस जिसने दुनिया में कोविड-19 महामारी को जन्म दिया था.
इस अध्ययन का नेतृत्व चीन की प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने किया है, जिन्हें उनके बैट कोरोनावायरस पर किए गए व्यापक शोध के कारण ‘बैटवुमन’ कहा जाता है. इस नए वायरस की खोज ने भविष्य में एक और महामारी के खतरे को लेकर चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि HKU5-CoV-2 की संक्रमण फैलाने की क्षमता कोविड-19 की तुलना में काफी कम है.
क्या है HKU5-CoV-2 वायरस?HKU5-CoV-2 एक बैट कोरोनावायरस है, जो मेरबेकोवायरस सबजीनस से संबंधित है. इसी ग्रुप में मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) वायरस भी आता है. यह वायरस पहली बार हांगकांग में पाई जाने वाली जापानी पिपिस्ट्रेल चमगादड़ प्रजाति में पाया गया था. ताज़ा शोध में यह खुलासा हुआ है कि यह वायरस इंसानों के एंजियोटेंसिन-परिवर्तित एंजाइम 2 (ACE2) रिसेप्टर से जुड़ सकता है, जो इसे मानव सेल्स को संक्रमित करने की अनुमति देता है. इस वायरस में क्रॉस-स्पीशीज ट्रांसमिशन की संभावना भी है, यानी यह अन्य स्तनधारियों को भी संक्रमित कर सकता है. इस शोध को प्रतिष्ठित ‘सेल’ जर्नल में प्रकाशित किया गया है.
SARS-CoV-2 से कितना खतरनाक है ये वायरस?वैज्ञानिकों के अनुसार, यह वायरस और SARS-CoV-2 दोनों ही इंसानी सेल्स में घुसने के लिए ACE2 रिसेप्टर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अच्छी खबर यह है कि HKU5-CoV-2 की इंसानों में फैलने की क्षमता SARS-CoV-2 से काफी कमजोर है. लैबोरेटरी टेस्ट में पाया गया कि यह वायरस मानव सेल्स और फेफड़ों के टिशू को संक्रमित कर सकता है, लेकिन इसकी तेजी से फैलने की संभावना कोविड-19 की तुलना में काफी कम है.
क्या यह वायरस अगली महामारी का कारण बन सकता है?हालांकि इस वायरस में इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता है, लेकिन वैज्ञानिकों ने इस पर अत्यधिक चिंता करने से बचने की सलाह दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि सभी बैट कोरोनावायरस इंसानों में आसानी से नहीं फैलते. SARS और MERS जैसी बीमारियां उन कोरोनावायरस के कारण हुईं, जिनमें मानव से मानव में संक्रमण की क्षमता काफी अधिक थी, लेकिन फिलहाल HKU5-CoV-2 में यह क्षमता नहीं देखी गई है.
लक्षण क्या हैं?HKU5-CoV-2 के लक्षण MERS वायरस से मिलते-जुलते हैं, जिनमें शामिल हैं:* बुखार और ठंड लगना* खांसी और थकान* सांस लेने में कठिनाई* भूख कम लगना* दस्त और उल्टी
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link