Last Updated:April 10, 2025, 13:07 ISTग्रेटर नोएडा में YEIDA ने न्यू आगरा अर्बन सिटी की डीपीआर तैयार की है. यह टाउनशिप 9000 हेक्टेयर भूमि पर बनेगी, जिसमें 2501 हेक्टेयर आवासीय, 1813 हेक्टेयर इंडस्ट्रियल और 640 हेक्टेयर पर्यटन के लिए होगा.X
ऐसा होगा न्यू आगरा, तस्वीर आई सामने.हाइलाइट्सन्यू आगरा अर्बन सिटी 9000 हेक्टेयर में बनेगी.2501 हेक्टेयर आवासीय, 1813 हेक्टेयर इंडस्ट्रियल क्षेत्र.640 हेक्टेयर पर्यटन और मनोरंजन के लिए प्रस्तावित.ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने अपनी खास महत्वाकांक्षी योजना ‘न्यू आगरा अर्बन सिटी’ के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को अंतिम रूप दे दिया है. यह नई ग्रीनफील्ड टाउनशिप मथुरा-आगरा क्षेत्र में लगभग 9000 हेक्टेयर भूमि पर बनाई जाएगी.प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि कई महीनों तक विशेषज्ञों के साथ किए गए सर्वे और सुझावों के आधार पर कंसल्टेंट कंपनी ने इस योजना की डीपीआर तैयार की है. इस रिपोर्ट में कुल क्षेत्रफल का 28% हिस्सा यानी करीब 2501 हेक्टेयर जमीन आवासीय विकास के लिए प्रस्तावित की गई है. न्यू आगरा को चंडीगढ़ मॉडल से प्रेरित होकर प्लान किया जा रहा है, ताकि वहां की तरह सुविधाजनक और सुनियोजित विकास हो सके.
पैदल चलने वालों और पर्यावरण के लिए क्या होगा खासइस टाउनशिप में पैदल चलने वालों के लिए अलग से लेन बनाई जाएगी, जिससे लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक पैदल यात्री मार्ग मिल सके. साथ ही हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक ग्रीन जोन रखे जाएंगे. लगभग 1813 हेक्टेयर क्षेत्र को इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए तय किया गया है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग से लेकर आईटी और आईटीईएस सेक्टर की इकाइयां शामिल की जाएंगी.
पर्यावरण के मानकों का पूरा ख्यालचूंकि यह क्षेत्र ताज ट्रैपेजियम जोन में आता है, इसलिए पर्यावरण के प्रति संवेदनशील इलाकों को ध्यान में रखते हुए यहां केवल व्हाइट और ग्रीन श्रेणी के उद्योगों को ही अनुमति दी जाएगी. इसका उद्देश्य पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखते हुए आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है.
मनोरंजन और पर्यटन के लिए क्या है योजनाडीपीआर में पर्यटन और मनोरंजन को भी प्रमुखता दी गई है. इसके तहत टूरिज्म से जुड़े बुनियादी ढांचे और एंटरटेनमेंट स्पेस के लिए लगभग 640 हेक्टेयर जमीन का प्रस्ताव है. इसका उद्देश्य स्थानीय रोजगार को बढ़ाना और क्षेत्र को एक आकर्षक डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है.इस टाउनशिप में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को भी पूरी तरह शामिल किया गया है. लगभग 330 हेक्टेयर क्षेत्र ऐसे संस्थानों के लिए प्रस्तावित है, जिसमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और जरूरी प्रशासनिक भवन बनाए जाएंगे. यहां रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी.
भविष्य की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए प्लानिंगन्यू आगरा टाउनशिप को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि भविष्य में जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दबाव को संभाला जा सके. लगभग 823 हेक्टेयर क्षेत्र को यमुना नदी के बफर जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. इसके अलावा 485 हेक्टेयर क्षेत्र संगठित हरित क्षेत्र और 434 हेक्टेयर वन व कृषि क्षेत्र के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा. इससे प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 13:07 ISThomeuttar-pradeshNew Agra Urban City: 9000 हेक्टेयर में बसने जा रहा नया शहर, जानिए क्या है…..