हाइलाइट्सयति एअरलाइन की एक फ्लाइट पोखरा शहर में हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस हादसे में कुल 68 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे.गाजीपुर. नेपाल में रविवार को दर्दनाक विमान हादसा हो गया, जिसमें करीब 68 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच भारतीय भी हैं, जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, संजय जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा और अनिल राजभर के रूप में हुई है. इनमें से 4 लोग गाजीपुर जिले के सिपाह, धरवा और अलावलपुर गांव के रहने वाले थे. वहीं संजय जायसवाल बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया गांव का रहने वाला था. ये सभी बीते 13 जनवरी को नेपाल घूमने गए हुए थे और उनमें से एक ने प्लेन क्रैश से ठीक पहले विमान के अंदर से वीडियो बनाया था.
विमान में कुल 72 लोग थे सवारनेपाल में रविवार सुबह हुए विमान हादसे में जिन पांच भारतीय नागरिकों के मारे जाने की आशंका है, उनमें से चार पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइंडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे. एक स्थानीय नागरिक ने यह जानकारी दी. यति एअरलाइन का एक विमान रविवार सुबह मध्य नेपाल के पोखरा शहर में हाल में शुरू हुए हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में पांच भारतीयों सहित 72 लोग सवार थे. इस हादसे में विमान में सवार कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई.
पोखरा में पैराग्लाइडिंग की थी प्लानिंग!यति एअरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार पांचों भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई है. इनमें से सोनू जायसवाल उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला था. इन पांचों भारतीयों में से चार शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंचे थे. दक्षिणी नेपाल के सरलाही जिला निवासी अजय कुमार शाह ने बताया, “विमान में सवार चार भारतीय झीलों के शहर पोखरा में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने की योजना बना रहे थे.”
The unfortunate video recording
#NepalPlaneCrash pic.twitter.com/gJ8Ix56wiV
— Akash Singh (@akki_gp) January 15, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghazipur news, Nepal, Plane Crash, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 19:46 IST
Source link