हाइलाइट्सगिरफ्तार किये गए अमेरिका के नागरिक का नाम एरिक डेनियल हैउसकी गिरफ्तारी भारत-नेपाल सीमा पर यूपी में हुईअमेरिकी नागरिक डेनियल का जुलाई 2019 में ही भारतीय वीजा समाप्त हो गया थामहाराजगंज. जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर आव्रजन अधिकारियों ने अवैध रूप से भारत में रह रहे एक 35 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया है. अमेरिकी नागरिक एरिक डेनियल ऋषिकेश और हरिद्वार में विगत 4 साल से बिना और वीजा पासपोर्ट के रहकर सत्संग करता था. अमेरिकी नागरिक एरिक डेनियल नेपाल के रास्ते भागने की फिराक में था, इसी दौरान आव्रजन अधिकारियों ने वीजा-पासपोर्ट के मिलान को लेकर जांच पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ.
अमेरिकी नागरिक का वीजा समाप्त पाया गया और उसके पासपोर्ट भी नहीं मिले, जिसके बाद 14 विदेशी अधिनियम और वीजा में कूट रचना करने के आरोप में 419, 420, 467, 468 और 471 की धाराओं के तहत अमेरिकी नागरिक एरिक डेनियल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में आव्रजन अधिकारियों की निशानदेही पर गिरफ्तार एरिक डेनियल से अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी पूछताछ की है.
अमेरिकी नागरिक डेनियल का जुलाई 2019 में ही भारतीय वीजा समाप्त हो गया था लेकिन हेरिक डेनियल ने एक ऐप की मदद से उसमें छेड़छाड़ कर उसके डेट को आगे बढ़ा दिया था. आव्रजन अधिकारियों की जांच के बाद जब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो आव्रजन अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर सोनौली पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद 14 विदेशी अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी. जांच में पता चला है कि गिरफ्तार एरिक डेनियल ऋषिकेश और हरिद्वार में सत्संग करता था
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Maharajganj News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 23:28 IST
Source link