Last Updated:January 18, 2025, 18:22 ISTNEET UG 2025 Exam: नीट यूजी परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. अगर आप भी नीट यूजी में अच्छा मार्क्स लाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.NEET 2025 में अच्छा मार्क्स लाने के लिए इन बातों पर करें फोकस.NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी की परीक्षा को भारत में सबसे प्रतिष्ठित और कंपीटेटिव परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसमें हर साल लाखों छात्र मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए हिस्सा लेते हैं. मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत, स्ट्रैटेजिक स्टडी और NEET UG के कटऑफ अंकों की जानकारी होना आवश्यक है. हर साल लगभग 20 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं.
अगर आप भी नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, तो अच्छे स्कोर करने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
NEET UG कटऑफ को समझनाNEET UG में कटऑफ अंक विभिन्न फैक्टरों पर निर्भर करते हैं. इसमें निम्नलिखित शामिल हैं.परीक्षा का कठिनाई लेवलउपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्यामेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध सीटेंन्यूनतम योग्यता प्रतिशत
NEET UG में योग्यता हासिल करने के लिए अवश्यक प्रतिशतजनरल कैटेगरी के उम्मीदवार : 50 प्रतिशतएससी/एसटी/ओबीसी: 40 प्रतिशतदिव्यांग: 45 प्रतिशतयह ध्यान देने योग्य है कि हर साल उच्चतम अंकों के आधार पर समान प्रतिशत का स्कोर अलग-अलग हो सकता है.
MBBS सीटों की कैटेगरियांएमबीबीएस में एडमिशन के लिए सीटें निम्नलिखित कैटेगरियों में विभाजित की जाती है. इनमें शामिल हैं.ऑल इंडिया कोटा (AIQ): सरकारी कॉलेजों में 15% सीटें ऑल इंडिया लेवल पर आरक्षित होती हैं. इन सीटों के लिए कटऑफ आमतौर पर अधिक होता है.स्टेट कोटा: 85% सीटें राज्य के निवासियों के लिए आरक्षित होती हैं. हर राज्य की कटऑफ अलग होती है.निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय: इन कॉलेजों में कटऑफ आमतौर पर सरकारी कॉलेजों की तुलना में कम होता है.
नीट यूजी कटऑफ को प्रभावित करने वाले फैक्टरपरीक्षा की कठिनाई लेवल: कठिन परीक्षा की स्थिति में कटऑफ कम हो सकता है.उम्मीदवारों की संख्या: अधिक आवेदकों के कारण कंपटीशन बढ़ती है और कटऑफ बढ़ सकता है.उपलब्ध सीटों की संख्या: अधिक सीटें होने पर कटऑफ कम हो सकता है.आरक्षण नीतियां: आरक्षित श्रेणियों के लिए कटऑफ आमतौर पर कम होता है.
MBBS में एडमिशन के लिए स्ट्रेटजीहाई स्कोर का लक्ष्य रखें: सरकारी कॉलेजों में सीट के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को कम से कम 650+ अंक और आरक्षित कैटेगरी को 600+ अंक प्राप्त करने चाहिए.NCERT किताबों का करें अध्ययन: फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के लिए NCERT पाठ्यपुस्तकों को आधार बनाएं.मॉक टेस्ट और रेगुलर प्रैक्टिस: टाइम मैनेजमेंट और परीक्षा के पैटर्न को समझने के लिए नियमित मॉक टेस्ट दें.
ये भी पढ़ें…NIT से B.Tech की डिग्री, BHEL में किया नौकरी, फिर UPSC में हासिल की रैंक 6, अब संभाल रहे ये पदJEE Main एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड
First Published :January 18, 2025, 18:22 ISThomecareerNEET UG में लाना है अच्छा मार्क्स, तो इन बातों पर करें फोकस