NEET UG 2025 : देश में कितनी हैं MBBS की सरकारी और प्राइवेट सीटें, यहां देखें हर राज्य का ब्योरा

admin

WhatsApp पर एक धुंधली सी फोटो बन सकती है आपके पूरे बैंक बैलेंस का दुश्मन...

NEET UG 2025 : देश भर में 780 मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस की 11 लाख 8 हजार 190 सीटें हैं. नेशन मेडिकल कमीशन (NMC) ने हाल ही में स्टेट वाइज और कॉलेज वाइज एमबीबीएस की सीटें जारी की हैं. एनएमसी ओर से जारी किए गए डेटा के अनुसार, एमबीबीएस की सबसे अधिक सीटें कर्नाटक और सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में हैं.

एनएमसी के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 86 मेडिकल कॉलेज हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 80, तमिलनाडु में 77 और कर्नाटक में 73 मेडिकल कॉलेज हैं. तेलंगाना में 65, राजस्थान में 43, गुजरात में 41, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 38-38, केरल में 34, मध्य प्रदेश में 31,बिहार में 22,ओडिशा में 19 मेडिकल कॉलेज हैं. जबकि, छत्तीसगढ़ में 16, हरियाणा में 13, असम में 14, पंजाब में 13, जम्मू-कश्मीर में 2,दिल्ल और उत्तराखंड में 10-10, झारखंड और पुडुचेरी में 9-9 मेडिकल कॉलेज हैं. हिमाचल प्रदेश में 8, मणिपुर में 4, त्रिपुरा में 3 मेडिकल कॉलेज हैं.

इन राज्यों में हैं 1-1 मेडिकल कॉलेज

सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, गोवा, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली में सिर्फ एक-एक मेडिकल कॉलेज हैं.

किस राज्य में एमबीबीएस की कितनी सीटें?

उत्तर प्रदेश

सरकारी- 5375प्राइवेट-950सोसाइटी-1250गवर्नमेंट सोसाइटी-200ट्रस्ट-4700कुल सीटें- 12475

बिहार

सरकारी-1645सोसाइटी-250ट्रस्ट-1100कुल सीटें- 2995

राजस्थान

सरकारी-4326गवर्नमेंट सोसाइटी-100प्राइवेट-650सोसाइटी-450ट्रस्ट-950कुल सीटें-6476

मध्य प्रदेश

सरकारी-2700सोसाइटी-800ट्रस्ट-1700कुल सीटें-5200

सभी राज्यों में स्टेट वाइज एमबीबीएस की सीटें जानें

Source link