NEET Success Story: एक ही परिवार के तीन बच्‍चों ने पास की नीट परीक्षा, कहलाने लगी डॉक्‍टर फैमिली

admin

NEET Success Story: एक ही परिवार के तीन बच्‍चों ने पास की नीट परीक्षा, कहलाने लगी डॉक्‍टर फैमिली

Last Updated:March 14, 2025, 20:00 ISTNEET Success Story: एक ही परिवार में तीन-तीन एमबीबीएस डॉक्‍टर हो जाएं तो उसे क्‍या कहेंगे? ऐसा ही कुछ हुआ आगरा के एक परिवार में. अब यह परिवार ‘डॉक्टर फैमिली’ कहलाता है.NEET UG 2025, MBBS Admission: आगरा के तीन बच्‍चों ने नीट परीक्षा पास की.हाइलाइट्सपूजा, मनोज और मानसी ने नीट परीक्षा पास की.तीनों बच्चों ने एमबीबीएस में दाखिला लिया.परिवार को अब ‘डॉक्टर फैमिली’ कहा जाता है.NEET Success Story: आगरा के रहने वाले एक बच्‍चे ने जहां नीट परीक्षा पास करके एमबीबीएस में एडमिशन लिया, वहीं पिछली साल यानी 2024 की नीट परीक्षा में परिवार के दो और बच्‍चों ने नीट परीक्षा पास करके सबको चौंका दिया. इस परिवार में अब कुल तीन बच्‍चे एमबीबीएस कर रहे हैं और इलाके में इस परिवार को अब डॉक्‍टर फैमिली कहा जाता है. अब यह परिवार उन तमाम लोगों के लिए मिसाल बन गया है, जो अपने बच्‍चों को डॉक्‍टर बनाना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी…

NEET परीक्षा में कितने अंकयह कहानी उत्तर प्रदेश के आगरा के भोलाराम त्‍यागी के परिवार की है. इस परिवार की पूजा ने वर्ष 2024 की नीट परीक्षा में 720 में से 676 अंक हासिल किए, वहीं इसी परिवार के मनोज ने नीट परीक्षा में 671 अंक प्राप्त किए और इस तरह दोनों ने नीट परीक्षा पास करके परिवार का नाम रोशन कर दिया. असल में दयालबाग निवासी भोलाराम त्‍यागी के तीन बेटों में से सबसे बड़े बेटे के बेटे अजय त्‍यागी पहले ही एमबीबीएस कर चुके हैं.

Agra NEET Story: दो और बच्‍चों ने NEET किया क्‍लियरभोलाराम त्‍यागी के दूसरे बेटे का नाम हेतराम है, जो अध्‍यापक हैं. उनके दो बच्‍चे पूजा और मनोज ने पिछले साल नीट परीक्षा पास की. दोनों ने नीट परीक्षा में 600 से अधिक अंक हासिल किए. भोलाराम त्‍यागी के तीसरे बेटे शिव त्‍यागी की बेटी मानसी ने भी नीट परीक्षा पास किया है. मानसी को 640 अंक मिले हैं. शिव त्‍यागी बिजनेसमैन हैं.

NEET 2025 Exam Tips: कैसे मिली नीट में सफलतानीट परीक्षा में सफलता पाने वाले तीनों भाई-बहनों की सफलता के पीछे की कहानी भी दिलचस्‍प है. सभी ने नीट की तैयारी के लिए खुद को टीवी और मोबाइल से दूर रखा. न तो वे कहीं घूमने जाते थे और न ही किसी पार्टी में शामिल होते थे. नीट परीक्षा की तैयारी इन्‍होंने किताबों से की. इन तीनों बच्‍चों ने हर दिन घंटों तक पढ़ाई की, तब जाकर उन्‍हें सफलता मिली. इन तीनों बच्‍चों की कहानी उन तमाम नीट अभ्‍यर्थियों के लिए प्रेरणादायी है, जो इस साल नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

First Published :March 14, 2025, 19:58 ISThomecareerएक ही परिवार के तीन बच्‍चों ने पास की NEET, कहलाने लगी डॉक्‍टर फैमिली

Source link